पायल जैन के सिर सजा तीज क्वीन का ताज

0

सितारगंज। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित हरियाली तीज मेला महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में बडे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मेला क्वीन में द्वितीय रनरअप पूजा अग्रवाल, प्रथम रनरअप पारुल अग्रवाल रही। मेला क्वीन का ताज पायल जैन के सिर पर मुख्य अतिथि मंजूलता सिंह ब्लाक प्रमुऽ ने सजाया। कार्यक्रम में मेंहदी रचे हाथ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पूजा अग्रवाल, द्वितीय स्थान ललिता सिंघल , तृतीय स्थान पलक अग्रवाल का रहा। लडू गोपाल श्रृंगार में प्रथम स्थान विमला देवी, द्वितीय स्थान मंजू अग्रवाल का रहा। डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा सिंघल , द्वितीय स्थान मिशिका बंसल, तृतीय स्थान रितु मित्तल का रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुऽ मंजूलता सिंह ने कहा कि परिषद की महिलाओं ने तीज मेले का कार्यक्रम कर महिलाओं को एकजुट करने का व जागरुकता लाने का जो साहसिक कार्य किया है वह सराहनीय है। कहा कि हम सभी महिलाओं को प्रत्येक कार्यक्रम में सहभागिता निभानी चाहिए ताकि समाज में जो महिलायें किन्हीं कारणवश आगे नहीं आती हैं उन्हें इन प्रकार के कार्यक्रमों से आत्मविश्वास मिलता है। विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद की रीजनल सेकेट्ररी महिला सहभागिता रेऽा अरोरा, ने कहा कि परिषद की महिला शाऽा समाज में अपनी सहभागिता बहुत निभाती हैं सामाजिकता हर मौके पर बहुत ही अच्छे व सरल तरीके से समाज में एक अच्छा सन्देश दिया जाये ताकि समाज की महिलायें जागरुक हों और समाजहित के कार्य निरन्तर करने की प्रेरणा मिलती रहे। प्रान्तीय महिला संयोजिका पारुल गुप्ता, विवेकानन्द शाऽा रुद्रपुर की महिला संयोजिका स्नेहा राधू, हल्द्वानी से बाल विकास अधिकारी तुलसी आर्या,निधि सिंह,महिला संयोजिका मंजू तनेजा, कार्यक्रम संयोजिका सीमा गोयल, प्रिंयका सिडाना, पूनम झिंझिरिया, संगीता मित्तल, आकांक्षा गोयल, सरोज कंसल, मोनिका, प्रेरणा, सुरभि, प्रमुग्धा, ममता गोयल, प्रान्तीया महासचिव नरेश कंसल, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक महेश मित्तल , संरक्षक पवन बडसीवाल, अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन,अमित गोयल, अनन्त प्रकाश शुक्ला, हरीश तनेजा, इन्द्रेश प्रताप सिंह आदि लोग रहे। संचालन निधि शुक्ला ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.