विधायक और डीएम ने किया जन औषधी केन्द्र का शुभारम्भ

0

रूद्रपुर।जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय मे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल व जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल द्वारा संयुत्तफ़ रूप से जन औषधी केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्पना को साकार करते हुए आज जनपद मे तीसरा जन औषधी केन्द्र का शुभारम्भ हुआ है। उन्होने कहा जन औषधी केन्द्र ऽुलने से सभी को सस्ती दरो पर दवाईयां उपलब्ध होंगी। उन्होने कहा मुख्य चिकित्साधिकारी जैनरेेटिक दवाओ के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाफ बैठको मे इसकी जानकारी दे व चिकित्सा विभाग की ओर से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाए। जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल ने कहा जन औषधी केन्द्र के ऽुल जाने से लोगो को बाजार भाव से 70 प्रतिशत कम दामो मे दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होने कहा इस जन औषधी केन्द्र मे रेडक्रांस का सेन्टर भी ऽोला गया है। यहां जेनरेटिक इवाईयो के अलावा अन्य दवाईयां भी लोगो को 70 प्रतिशत कम दामो मे उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होने कहा जन औषधी केन्द्र ऽोलकर राठी परिवार द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया जैनरेटिक दवाईयां भी पूर्ण गुणवत्तायुत्तफ़ होती है। उन्होने कहा जन औषधी केन्द्र ऽोलने मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्टð व अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। उन्होने मुख्य नगर आयुत्तफ़ जयभारत सिंह से कहा वे पर्यावरण मित्रेके माध्यम से जन औषधी केन्द्र का प्रचार-प्रसार करवाए ताकि सभी लोगो को जन औषधी केन्द्र से फायदा मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा जो चिकित्सक जैनरेटिक दवाईयां नही लिऽेंगे, उनके िऽलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा जनरेटिक दवाईयो के सम्बन्ध मे उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व नगर आयुत्तफ़ समय-समय पर चिकित्सालय मे आकर मरीजो से बात करेंगे। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने कहा जिलाधिकारी के प्रयासो से आज रूद्रपुर चिकित्सालय मे जन औषधी केन्द्र का शुभारम्भ हुआ है। उन्होने बताया दूसरे चरण मे काशीपुर व जसपुर तथा तीसरे चरण मे किच्छा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर व ऽटीमा के सरकारी अस्पतालो मे जन औषधी केन्द्र ऽोले जायेंगे ताकि गरीबो को गुणवत्तायुत्तफ़ औषधी बाजार से कम दामो पर उपलब्ध हो सकेगी। उन्होने कहा इस कार्य मे सभी चिकित्साधिकारी अपना पूर्ण सहयोग दे। उन्होने कहा जन औषधी केन्द्र मे जितनी बिक्री होगी उसका 01 प्रतिशत रेडक्रांस को मिलेगा। इस 01 प्रतिशत से गरीबो व निःसहाय लोगो को निःशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्टð, नगर आयुत्तफ़ जयभारत सिंह, शिवनाथ सिंह राठी, कृष्ण पाल राठी, हरजीत सिंह राठी, प्रीती राठी, डा0 एलएम उप्रेती व चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.