उद्योगपतियों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध करायेगी सरकार–सुबोध
प्रदेश में औद्योगिक विकास को दी जा रही गतिःसुबोध
रुद्रपुर।प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के कृषि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोध उनियाल ने आज यहां आटो मोबाइल, आटो कम्पोनेंट व फूड प्रोसेंसिंग विषय पर आयोजित इंवेस्टर मीट में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरिद्वार, सितारगंज, पंतनगर व काशीपुर में सिडकुल की स्थापना कर हजारों उद्योग स्थापित कराये गये हैं जहां उद्योगपतियों को हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों की बदौलत आज उत्तराखण्ड राज्य देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा है। यहां उद्योगों के माध्यम से हजारों युवकों को रोजगार के अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि आज उद्योगपतियों के समक्ष कई समस्याएं सामने आ रही हैं जिनके समाधान के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि स्थानीय उत्पाद पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाये ताकि राज्य के किसानों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही उद्योगों द्वारा उत्पादित माल को देश के अन्य राज्यों में भेजने के लिए भी सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से औद्योगिक पैकज मुद्दे को लेकर निरन्तर बातचीत कर रही है। श्री उनियाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में कई उद्योग बंद हुए हैं जिसका सीधा प्रभाव राज्य के विकास के साथ ही उद्योगों में काम करने वाले युवाओं पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम कोसिडकुल महाप्रबंधक सौजन्या, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण सचिव सेंथिल पांडियन, उपसचिव एसके वर्मा, विधायक राजकुमार ठुकराल, सिडकुल इंटरप्रिन्योर वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष अजय तिवारी, कुमायूं गढ़वाल चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक बंसल, उद्योगपति संजय सिंघल, सीआईआई प्रदेश काउंसिल चेयरमैन विजय धस्माना, जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। समचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था। इस दौरान संदीप गर्ग, संजय गोयल, अनलवीर सिंह, सुमित डुसेजा, मनीषा पंवार, विजय भूषण गर्ग, हीरा जंगपांगी सहित जनपद भर से आये कई उद्योगपति मौजूद थे।