कालेज में प्रवेश न मिलने पर फूटा छात्रों का गुस्सा,निकाला जुलूस
रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र छात्रओं को प्रवेश दिये जाने के मामले में आज सैकड़ों छात्र छात्रओं ने छात्रसंघ के नेतृत्व में महाविद्यालय से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि कहा कि हजारो छात्र-छात्रओं को प्रवेश नहीं मिल पाने से स्थिति गंभीर हो रही है। यहां तक कि इसी महाविद्यालय स स्नातक कर चुके छात्रें तक को स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेेश नहीं मिल रहा। पदाधिकारी तक परेशान छात्र-छात्रओं की इस गंभीर समस्या को हल नहीं करा पा रहे। कुमाउं विश्वविद्यालय द्वारा अपने अधीनस्थ महाविद्यालयों में कट आफ लिस्ट में न्यूनतम 40 प्रतिशत की बजाय 45 प्रतिशत अंकों की बाध्यता, केवल सीमित संख्या में छात्रें को प्रवेश दिये जानें, प्रवेश तिथि को अल्प किये जानें, नये विषय न ऽोले जानें से केवलमात्र रूद्रपुर में ही 2100 से अधिक छात्र छात्रयें प्रवेश से वंचित है। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दिलजोत बाजवा, सचिव सूर्य प्रताप भंडारी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुशील गाबा, छात्र महांसघ सचिव सौरभ शर्मा, जावेद अख्तर, रामप्रकाश यादव, गोपाल पटेल, मणिभ आचार्य, धन सिंह मेहरा, पूर्व सचिव अंकुश गुम्बर, निशांत शाही, मनोज मदान, संदीप संधू, अंग्रेज सिंह, शिवम गुप्ता, सचिन गंगवार, जगदीप सिंह, अनुज पाण्डेय, साजिद, फैजल ऽान, कमल पोपली, सागर अरोरा, बब्लू सागर,जयदीप सिंह, मौ0 असलम, विजेन्द्र मोनी, बंटर मंडल, देवेश कुमार, गुप्ता, हर्षित श्रीवास्तव, कुणाल रस्तोगी, अर्जुन गंगवार, हरजिंदर सिंह, सियाराम, मनीष आचार्य, देवेश कुमार, नवनीत सिंह रचित सिंह, संजीव यादव, हरजिंदर सिंह, विजेंद्र, अमशु, संजीव यादव, हैप्पी, अमरीक सिंह, परमजोत बराड़, अभी कोली, गुलशन, आशा, नेहा केसरी, सिमरन, कमल पोपली आदि मौजूद थे।