पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी बालीराम खेड़ा का निधन
रुद्रपुर,10 अगस्त। चार दशकों तक भूरारानी के प्रधान रहे वयोवृद्ध बालीराम खेड़ा का गत सायं माडल कालोनी स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। आज प्रातः भूरारानी स्थित श्मशान घाट में उनका अन्तिम संस्कार किया गया। स्व- खेड़ा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। श्री खेड़ा शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों में गिने जाते थे। वह जीवन भर सामाजिक एवं धाार्मिक कार्यों में अग्रणी रहे। उन्होंने कई वर्ष पूर्व कोलम्बस स्कूल की स्थापना की थी जो आज क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित स्कूल बन चुका है। शोक व्यक्त करने वालों में विधायक राजकुमार ठुकराल,पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, सुशील गाबा, केवल बत्र, सुधांशु गाबा, हिमांशु शुक्ला, जगजीत सिंह, राजेंद्र कालड़ा, रमेश मिड्ढा, बलदेव डाबर, सुरेंद्र अदलखा, तिलक अदलखा, अशोक अदलखा, चुन्नीलाल चुघ, राधेश्याम चुघ, भारत भूषण चुघ, दिनेश कपूर, गुलशन जुनेजा, हरीश मेंहदीरत्ता, परमजीत सिंह, दिलबाग सिंह, रमेश कालड़ा, विजय वर्मा, रामलाल अदलखा आदि शामिल है। उधर पंजाबी महासभा, सनातन धर्म सभा, रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच, रूद्रपुर प्रेस क्लब सहित तमाम संगठनों ने भी बाली रमा खेड़ा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।