झील में कूदा कर्ज से परेशान युवक,मौत
नैनीताल। बैंक के कर्ज से परेशान युवक ने नैनी झील में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने नाविकों की मदद से शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह नौ बजे बोट हाउस क्लब के समीप नौका चालकों ने झील में शव देऽा तो इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर एसआइ पूरन सिंह मर्ताेलिया समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहंचे और शव झील से बाहर निकाला। शव की पहचान नैनीताल मार्शल काटेज निवासी शंकर लाल (26 वर्ष) के रूप में हुई। शंकर लाल बोट हाउस क्लब में नौकरी करता था। जो पिछले कई दिनों से घर नहीं गया था। शंकर लाल की पत्नी ने मल्लीताल कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मृतक की पत्नी आरती ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने तीन लोंगो के साथ बैंक ऋण लिया था। लगातार नोटिस मिलने से वह तनाव में थे। सात अगस्त को रात 11 बजे तक शंकर ने डड्ढूटी की थी। मृतक का दस साल का बेटा, तीन साल की बेटी है।