भीमताल पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र–उत्तराखण्ड में फि़ल्म निर्माण को प्रोत्साहित करेगी सरकार

0

भीमताल,10अगस्त। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज भीमताल पहुंचे जहां उन्होंने उत्तराऽंड निवेश सम्मेलन के अन्तर्गत आयोजित मिनी कान्क्लेव में प्रतिभाग किया। सीएम रावत ने कहा कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके लौटे हैं प्रधानमंत्री ने अक्टूबर में देहरादून में होने वाली इन्वेस्टर समिट में पहुंचने के लिए अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए केन्द्र से विशेष आर्थिक सहायता की मांग की गयी है। सीएम रावत ने कहा कि पर्यावरणीय कारणों से राज्य में विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। राज्य की कई जल विद्युत परियोजनाएं रूकी हुई हैं जिसका 65 फीसद अंश बाहर से खरीदना पड रहा है। सरकार का प्रयास है कि उत्तराखण्ड को पर्यटन हब बनाया जाये ताकि फिल्म व बड़े उद्योग यहां अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कुमायूं का पर्वतीय क्षेत्र बेहद सुंदर है और यहां फिल्म उद्योग के असीम संभावनाएं हैं। सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र में अनेक संभावनायें हैं। प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने फिल्मों की शूटिंग को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके साथ ही सरकार की तरफ से भी सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों से जुड़े लोगों से आहवान करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को महत्व देने के लिये अनुदान दे रही है। उन्होंने कहा कि नैनीताल विश्व स्तरीय पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। अब सरकार पर्यटन और धार्मिक क्षत्रें को विकसित कर प्रदेश के लोगों को रोजगार के साथ ही सरकार की आय बढ़ाने के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से बॉलीबुड और क्षेत्रीय फिल्मों की शूटिंग के लिये कलाकारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह राज्य के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा। बाद में सीएम रावत लोक संग्रहालय गीता धाम ऽुटानी पहुंचे और केन्द्र सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर पप्रश्री डॉ- यशोधर मठपाल के आवास में संपर्क फार समर्थन के लिए मुलाकात की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.