अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों को किया नमन

0

रूद्रपुर/लालपुर। अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में ब्लाक स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में अगस्त क्रांति के शहीदों के श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को विधायक राजकुमार ठुकराल और विधायक राजेश शुक्ला ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद अगस्त क्रांति के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। बाद में स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि महान क्रांतिकारियों ने देश की आजादी में जो बलिदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें अपने अंतर्गमन में कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति रखनी होगी। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के आदर्श एवं उनके महान कार्यों से प्रेरणा लेकर ही हम देश को विश्व गुरू बनाने की ओर अग्रसर हो सकते हैं। आज पूरा विश्व भारत जैसे महान लोकतंत्र की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है । विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता सेनानियों की देश भक्ति से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। तभी हम देश को सही रास्ते पर ले जायेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी गुरदयाल सिंह, सेवा सिंह, दर्शन सिंह, डा0 ज्योति प्रकाश गुप्ता, संदीप शास्त्री, कमलेश्वर रतूड़ी, जीसी परगाई, प्रभुनाथ वर्मा, वशिष्ठ कुमार, हरीश चन्द्र परगाई, सरोजनी देवी, भगवती खोलिया, उषा शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, शंभूनाथ वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, सुरेन्द्र चौधरी, सुलोचना देवी, भरत मिश्रा, जयप्रकाश गुप्ता आदि सहित कई लोग मौजूद थे। लालपुर- नारायणपुर तिराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर विधायक राजेश शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण कर अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम से मनाई गई। विधायक शुक्ला ने कहा कि 8 अगस्त 1890 की रात महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनाई, जिसको महान क्रांतिकारियों, सेनानियों ने 9 अगस्त को शुरू किया। 9 अगस्त को आंदोलन की शुरुआत कर शहीदों ने प्रण किया कि करो या मरो की स्थिति में अब अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर करना पड़ेगा। इस दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रुप में मनाते हुए आज हमें गर्व होता है कि उन महान सेनानियों के बलिदान की वजह से हम समाज में खुली सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों सेनानियों के बलिदानों से हमें सीख लेकर समाज सेवा करनी चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी देशहित में कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक शुक्ला ने अपने विधायक निधि के 10 लाख रुपए की लागत से कीर्ति स्तंभ के निकट 120 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगवाने की घोषणा की। कार्यक्रम को वरिष्ठ जनसंघ नेता डीएन मिश्रा, प्रताप सिंह, डीएन यादव आदि ने भी संबोधित किया। संचालन सैयद इफ्रितखार हुसैन ने किया। इस दौरान राजेश तिवारी, दीपक मिश्रा, रंजीत रंधावा, नंदकिशोर, नंदलाल यादव, शिव कुमार यादव ,वीरेंद्र यादव, तारिक अहमद ,गौरीशंकर, राशिद खान, विजेंद्र यादव, राजकुमार कोहली, राजकिशोर तिवारी,अजय तिवारी, कृष्णकांत तिवारी, धर्मेंद्र साहनी, अखिलेश यादव,दीपक मिश्रा, पूनम प्रजापति,मार्कडेय मिश्रा, लक्की मिश्रा, दिनेश शुक्ला, मनीष शुक्ला, संजीव पांडे, संदीप अरोड़ा, गुलशन सिंधी, धर्मराज जायसवाल, नीरज बजाज, मूलचंद राठौर, महेंद्र ठाकुर ,राकेश गुप्ता, गोल्डी गोराया, मुकेश कोली, स्वतंत्र राय ,उपेंद्र राय, विनोद सिंह ,जसविंदर सिंह ,विक्की पहावा, चिराग जैन , अजित पाठक,मनोज ठाकुर ,संतोष सिंह, टीकम कोरंगा, मोहन पाठक, गणेश उपाध्याय, दिग्विजय खाती, हेमू बिष्ट ,हेमा बिष्ट, सचिन शर्मा, महेंद्र बाल्मीकि, हेमू यादव ,राज किशोर तिवारी, नारायण पाठक, रमेश पाठक, लकी मिश्रा, अभिजीत पाठक, सुरेश कोली, डॉक्टर साहखान राजशाही, नत्थू लाल गुप्ता ,अजय तिवारी, विकास तिवारी, नितिन मिश्रा, अमित गिरी, समेत सैकड़ों सेनानी परिवार के सदस्य व क्षेत्रीय जनता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.