भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के तबादले

0

रुद्रपुर,9 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा- सदानंद दाते ने जनपद भर के दर्जनों पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। हे-कां- हरीश बिष्ट को सीपीयू काशीपुर से रूद्रपुर, भरत सिंह को सीपीयू रूद्रपुर से काशीपुर, कां- गिरीश चंद को सितारगंज से जसपुर, संजय कुमार को पुलभटटा से बाजपुर, राजेंद्र प्रसाद को खटीमा से जसपुर, नवीन जोशी को पुलिस लाइन से खटीमा, प्रेम कुमार को जसपुर से नानकमत्ता, कैलाश चंद को पुलभट्टा से गदरपुर, नंदन सिंह को झनकइया से गदरपुर, जगदेव सिंह को केलाखेड़ा से जसपुर, सुरेंद्र सिंह को केलाखेड़ा से आईटीआई, ललित वर्मा को खटीमा से झनकइया, केसर सिंह को पुलिस लाइन से सितारगंज, नीरज कुमार को किच्छा को केलाखेड़ा, सुनील तोमर को पुलिस लाइन से काशीपुर, अजय रावत को जसपुर से रूद्रपुर, प्रकाश सिंह को जसपुर से पुलभट्ट, मनोज कुमार को रूद्रपुर से झनकईया, देवेंद्र वर्मा को किच्छा से काशीपुर, प्रवीण कुमार को बाजपुर से रूद्रपुर, रधुनाथ गोस्वामी को नानकमत्ता से खटीमा, राजीव कुमार को नानकमत्ता से खटीमा, दीपक कुमार को जसपुर से बाजपुर, राजकुमार को रूद्रपुर से किच्छा, सुभाष जोशी को रूद्रपुर से सितारगंज, महेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से ट्रांजिट कैंप, नीरज भोज को रूद्रपुर से ट्रांजिट कैंप, शाहनवाज अंसारी को रूद्रपुर से खटीमा, संजय सिंह को रूद्रपुर से आईटीआई, कुंदनलाल को सितारगंज से बाजपुर, रामप्रसाद को सितारगंज से कुण्डा, प्रकाश चंद को केलाखेड़ा से आईटीआई, विजय पाल को काशीपुर से आईटीआई, प्रहलाद सिंह को पंतनगर से रूद्रपुर, रविन्द्र सिंह को बाजपुर से खटीमा, खीम सिंह को एसओजी रूद्रपुर से बाजपुर, रोहित चौधरी को यातायात सेल से क्षेत्रधिकारी यातायात कार्यालय, रविन्द्र बिष्ट को पुलिस लाइन से यातायात कार्यालय, जनकराम को पुलिस लाइन से यातायात पुलिस, मनोज नाथ को पुलिस लाइन से यातायात, देवेंद्र सिंह को एसओजी से आईटीआई, शेर सिंह को पुलिस लाइन से बाजपुर, नवीन भट्ट को ट्रांजिट कैंप से एसओजी रूद्रपुर, डौली भट को पंतनगर से ट्रांजिट कैंप, पवन कुमार को पुलिस लाइन से रूद्रपुर, रेखा भट्ट को नानकमत्ता से खटीमा, रिचा तिवारी को नानकमत्ता से काशीपुर, हंसा कोरंगा को पुलिस लाइन से दिनेशपुर, भावना भट्ट को खटीमा से अभियोजन कार्यालय खटीमा और नेहा मेहता को पुलिस लाइन से काशीपुर स्थानांतरित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.