गौ प्रेम…घायल गाय को उपचार के लिये पहुंचाया अस्पताल

0

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में गौवंश की आज भी बेकद्री हो रही है। शासन प्रशासन गौवंश की सुरक्षा के लिए कितना सचेत है। इसका अंदाजा इससे आज भी लगाया जा सकता है कि आज सुबह आशा रोड़ी चौकी इंचार्ज कोमल सिंह रावत द्वारा दी गई सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी शादाब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन गायों के लिए नगर निगम से नगर आयुक्त विजय बगड़िया को फोन पर अवगत कराने के बाद तत्काल गाड़ी को मौके पर भेजा गया। जहां वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत हो गयी थी जबकि दूसरी गाय नाले में थी। शादाब ने अपनी टीम के साथ नाले में गिरी गाय को निकालकर अन्यत्र भिजवाया। अभी पांच दिन पहले राजपुर रोड पर एक गाय को टक्कर लगी थी जिसमे भाजपा के नेता शादाब ने भी उसमे भागेदारी निभाई थी। सावल है कि इनकी जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नही हुआ। उसके पश्चात खुद शादाब अली ने प्ैठज् इंचार्ज मनमोहन सिंह नेगी व चीता पुलिस की मदद उठाया गया और उससे पहले भी चीता की पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए पहुंचाया। गौरतलब है कि शहर में जहां तहां गौवंश आवारा घूम रहे हैं। जिससे गौवंश की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगे हुए है। टीम में विनोद नेगी,अब्दुल वहाब प्रदेश उपाध्यक्ष, इकराम जिला मंत्री, आफताब शाह संगठन मंत्री, नौशाद जिला मंत्री,दीपक नेगी मंडल मंत्री ,जितेंद्र रावत मंडल महा मंत्री भाजपा चीता पुलिस प्रदीप कुमार, नीरज आदि शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.