चूल्हे पर खाना बनाकर किया मूल्य वृद्धि का विरोध
रुद्रपुर,8 अगस्त। केंद्र सरकार द्वारा घरेलू सिलेंडरों में की गयी मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला प्रवक्ता परिमल राय की अगुवाई में शिवनगर चामुण्डा मंदिर के पास केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाकर सरकार से इस निर्णय को तुरन्त वापस लेने की मांग की। परिमल ने कहा कि केंद्र सरकार घरेलू गैस सिलेंडरों के मूल्य में लगातार वृद्धि कर रही है जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब परिवारों को धोखा दे रही है। ऐसे परिवाराें को सरकार महज गैस कनेक्शन ही दे रही है जबकि इसके पश्चात परिवारों को मंहगे मूल्यों पर सिलेंडर लेने को बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में सिलेंडरों की कीमत 450 रूपए से करीब 890 रूपए तक पहुंच गयी है। भाजपा सरकार का आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं रह गया है और महंगाई,जीएसटी, नोटबंदी व अतिक्रमण केनाम पर लोगों का उत्पीड़न कर जनता को कंगाल बनाने में जुटी है। इस दौरान ममता रानी, चन्द्रशेखर गांगुली, अजीत, विकास बैरागी, निरोद अधिकारी, रामप्रसाद, गौतम सिकदार, नरेश सरकार, ब्रजेन मंडल, राकेश गंगवार, दुर्गाप्रसाद, रामाधारी गंगवार मोहन, रंजीत, सुशांत मंउल, जय तरफदार, दीप मंडल, दीपांकर, जगदीश दास, अशोक, देवेंद्र कुमार, सुनील आर्य, संजीव रस्तोगी व सुधा सोनकर आदि मौजूद थे।