इंदिरा ने एनएच 74 घोटाले में सरकार की नीति पर उठाए सवाल

0

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि एनएच 74 घोटाले में अधिकारियों को बचाया जा रहा है। सरकार आलाधिकारियों से पूछताछ नहीं कर रही और कार्रवाई करने से बच रही है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एनएच 74 घोटाले में सिर्फ दो आईएएस अधिकारियों को नोटिस दिये गये हैं और सरकार राज्य के कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन एनएच के अधिकारियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती है लेकिन इस घोटाले में सरकार की नीति पर सवाल उठ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की मांग के बाद भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिख सीबीआई जांच की सिफारिशों को खारिज कराया था और राज्य के अधिकारी भी सफेदपोश नेताओं के नाम बताने से बच रहे है। उन्होंने कहा कि एसआईटी ऐसे सफेदपोश नेताआें पर भी कार्रवाई करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.