अध्यादेश के खिलाफ गरजे कांग्रेसी,पुतले फ़ूंके

0

रुद्रपुर/काशीपुर/हल्द्वानी। महानगर काँग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओ ने पूर्व स्वास्थ मंत्री तिलकराज बेहड़ व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा की अगुवाई में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान श्री बेहड़ व श्री तनेजा ने कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती काँग्रेस सरकार द्वारा बर्ष 2016 में राज्य की मलिन बस्तियों के नियमितीकरणएवं मालिकाना हक के लिए कानून बनाने के बावजूद राज्य की भाजपा सरकार द्वारा जनता को गुमराह करने की नीयत से मलिन बस्तयों के सम्बन्ध में मंत्रिमण्डल में विधेयक लाया गया जिसमें कई खामियां है जिससे किसी किसी भी वर्ग को लाभ नहीं मिलेगा। जबकि पूर्व की काँग्रेस सरकार ने नजूल नीति बनाते हुये हर वर्ग के लोगो का ध्यान रखा ताकि नजूल पर बसा प्रत्येक वर्ग उसका लाभ उठा सके। काँग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई नई नजूल नीति का घोर निंदा करती है तथा मांग करती है की जन हित में बनायी गई काँग्रेस की नजूल नीति को बहाल करे। पुतला फूंकने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, विजय अरोरा, विजय अरोरा, अनिल शर्मा, चन्दसेन कोली, दिनेश पन्त, अभिषेक शुक्ला, विजय मण्डल, परिमल राय, विजय यादव, चन्द्र शेखर गांगुली, सुदेश जौहरी, जगदीश कर्मकार, सुनील आर्या, राजीव कामरा, राजकुमार कोली, हरनाम सिंह नारंग, देवेन्द्र कुमार, मोहन खेड़ा, नन्दलाल, मोहन कुमार, नत्थू लाल कोली, नरेश पहुजा, रणजीत राणा, छेदालाल राठौर, सुधा, मनीष गंगवार, सोनकर, बसन्ती देवी, धर्मेन्द्र कुमार, गौतम घरामी, रामकिशन कन्नौजिया, राजेश तनेजा, कमल सैनी, सुरेश सागर, संजीव रस्तौगी,नूर अहमद, जमुना प्रसाद, अबरार अंसारी, रफीक अंसारी, भुवन चन्दोला, अशोक कुमार, परमजीत तोमर, रवि कठेरिया, मनवीर सिंह, नबाब सिंह, जगदीप सिंह, पीयूष शर्मा, शंकर कोली आदि मौजूद थे। काशीपुर- राज्य सरकार द्वारा मलिन बस्तियों के नवीनीकरण में धोखाधड़ी पूर्ण रवैया अपनाए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने सीएम का पुतला फूंकते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।कांग्रेसियों ने कहा कि यदि मजलूम बेसहारा बेघर असहाय लोगों के साथ सरकार इस तरह का बर्ताव करती है तो कांग्रेसी इसका पुरजोर विरोध ही नहीं करेंगे वरन सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा ।विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में आशीष अरोरा, बॉबी मंसूर अली मे फेयर अरुण चौहान , जफर मुन्ना, जितेंद्र ,सरस्वती ,मुशर्रफ हुसैन, लता शर्मा ,चंद्र भूषण डोभाल, अनीस अंसारी,आसिफ रजा, सलमान सलमानी आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। हल्द्वानी- मलिन बस्तियों पर सरकार के अध्यादेश का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बुद्धपार्क में राज्य सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने कहा कि मलिन बस्तियों को पूर्णरूप से मालिकाना हक मिलने का अधिकार दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यादेश पारित किया है उसे वापस लिया जाये। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में फायदा लेने के लिए यह अध्यादेश लायी है लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करेगी। पुतला फूंकने वालों में सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, खजान पांडे, ललित जोशी, मोहन सनवाल, गजेंद्र सिंह, खुशाल भारती, मयंक भट्ट, पुष्पा सम्भल आदि थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.