समीक्षा बैठक में भाजपा विधायकों नहीं उठाया ध्वतीकरण का मुद्दा
देहरादून की तरह एकजुट होते तो नकल सकता था अतिक्रमण अभियान का हल : बेहड़
रूद्रपुर। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने जारी बयान में कहा की पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा जो उधम सिंह नगर के विधायकों के साथ समीक्षा बैठक वीडियो कान्फ्रेंस के मध्यम से अधिकारियों के साथ की उसपर तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि उधम सिंह नगर के भाजपा के किसी भी विधायक ने जिला मुख्यालय रूद्रपुर में अतिक्रमण के नाम पर जो ध्वस्तीकरण किया जा रहा है उससे हो रही बर्बादी पर एक भी शब्द नही बोला। इससे साफ जाहिर होता है व्यापारियों के प्रति किसी की भी संवेदनायें नही हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि अच्चा होता के सी0एम0 की बैठक में उधम सिंह नगर के विधायक देहरादून भाजपा के विधायकों की तर्ज पर दबाव बनाते तो शायद कुछ सुनवाई हो जाती। सरकार आज विकास की बात कर रही है कई-कई फुट पानी शहर में भरा पडा है लोगो के घरों में पानी जा रहा है। बडे-बडे मकान ध्वस्तीकरण का शिकार हो रहे हैं उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की संवेदनायें जाग नही रही हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर जिस तरह से रूद्रपुर को उजाडा जा रहा है सदियों तक एक इतिहास के रूप में बर्बादी को देखा जायेगा। जबकि रूद्रपुर मात्र के एक ऐसा शहर है जिसके अन्दर से चारो दिशाओं को जाने वाली सड़क बाहर से गुजरती है ऐसी कोई एक भी सड़क नही जिससे भारी वाहन या यातायात शहर के अन्दर से गुजरता हो। जानबूझकर रूद्रपुर को टारगेट बनाकर अधिकारियों द्वारा तोड़ा जा रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि अधिकारियों की हिटलरशही इतनी हावी हो चुकी है की बरसात के दिनों में एमएनए के इशारे पर बिजली के कनेक्श्न काटे जा रहे हैं और लोगाें को धमकाया जा रहा है। ऐसा तो हिन्दुस्तान -पाकिस्तान के बंटवारे के समय में भी नही हुआ था। प्रशासन मनमानी पर उतारू है। व्यापारियों को जरा सा भी राहत देने को तैयार नही है। शहर के अन्दर गन्दगी के ढेर लगे हुये हैं सेफ्रटी टैंक दुर्गंध मार रहे हैं जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। अगर बिमारी फैली तो उसकी व्यक्तिगत रूप से जिला प्रशासन/नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। श्री बेहड़ ने कहा कि जो हालात आज रूद्रपुर के हैं वो देखे नही जाते। ऐसी बर्बादी अपने राजनैतिक जीवन के 40 साल में नही देखी जो आज भाजपा के शासनकाल में देखने को मिल रही है।