ट्रंचिग ग्राउण्ड से फ़ैल रही बिमारियां,मौतों के बाद लोगों का चढ़ा पारा
नगर निगम कूड़ा छोड़ बाजार ध्वस्त करने में मस्तः गावा
रुद्रपुर,6 अगस्त। पहाड़गंज में संक्रमित रोगों से दो बच्चियों की मौत और आये दिन लोगों को संक्रमित बिमारियों होने पर आज क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ गया। गुस्साये लोगों ने किच्छा रोड स्थित ट्रंचिग ग्राउण्ड में कूड़ा डालने आई नगर निगम की गाड़ियों को रोक लिया और गाड़ियों से कूड़ा नही उतरने दिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने हंगामा काट नगर निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेसी नेता सुशील गाबा ने भी वहां पहुंचकर क्षेत्रवासियों को अपना समर्थन दिया। यहां बता दे किच्छा रोड पर दूधिया बाबा मन्दिर के सामने ट्रंचिग ग्राउण्ड स्थित है। जहां पिछले कई सालों से नगर निगम प्रशासन वहां क्षेत्र का कूड़ा डलवा रहा है। जिसके चलते वहां ऊंचे कूड़े के टीले से बन गये है। जिससे आस-पास रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार है। बताया जाता है कि कूड़े के ढेरो के चलते
क्षेत्र में संक्रमित रोग पनप रहे है। जिसके चलते पीलिया, काला पीलिया,चिकर गुनिया सहित लीवर और पेट की बीमारियां अपने पैर पसार रही है। लोगों का दावा है कि इन बीमारियों के चलते दो बच्चियों की मौत भी हो चुकी है और कई लोग इन बीमारियों से प्रभावित चल रहे है। आज जब नगर निगम प्रशासन की गाड़ियां वहां कूड़ा फैकने पहुंची तो पहले से ही एकत्र स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध करते हुये कूड़े की गाड़ियों को वहां नही उतरने दिया। वहां मौजूद लोगों ने नगर निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये अपने गुस्से का इजहार किया। लोगों का कहना था कि कूड़े के ढेर के चलते यहां पर काफी बीमारियां पनप़ रही हैं। बरसात के पानी के साथ कूड़ा लोगों के घरों में घुस रहा है । पिछले कई सालों से कूड़ा वहां डलने से क्षेत्र का वायु व भूगर्भीय जल प्रदूषित हो रहा है। लोग लीवर,पेट के रोगों से संक्रमित हो रहे है। एकत्र लोगों ने कूड़ा लेकर पहुंची नगर निगम की गाड़ियों को वहां कूड़ा नही उतारने दिया। बहरहाल स्थानीय लोगों का विरोध जायज है क्योकि बरसात का मौसम है। कूड़े पर गिर रहे पानी के चलते काफी दुर्गन्ध हो रही है और भूगर्भिय जल भी गन्दा हो रहा है। बरसात का पानी कूड़े की गन्दगी को लेकर लोगों के घर में घुस रहा है। इससे लोगों का बिमार होना स्वाभाविक है। आज लोगों के आक्रोश को देखते हुये मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह ने सफाई नायक को भेजकर दो माह के भीतर ट्रंचिग ग्राउण्ड के स्थाई निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान लीला देवी,रामा देवी, नीतू रानी,अमृत पाल सिंह, बिन्दू, माया सिंह, मेजर िंसह, विक्की सिंह, सतनाम सिंह, जोगेन्द्र सिंह, सुखविन्दर और नरेश कुमार सहित काफी संख्या मे क्षेत्रवासी मौजूद थे।
नगर निगम कूड़ा छोड़ बाजार ध्वस्त करने में मस्तः गावा
रूद्रपुर,6 अगस्त। युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा नें अभी तक ट्रंचिंग ग्राउंड न बनने के लिए नगर निगम प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है। गाबा नें कहा कि शहर में भारी जलभराव व कूड़े के ढेर लग गए है। पहाड़गंज के सामने कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया, लेकिन नगर निगम प्रशासन इसकी व्यवस्था करने की बजाए नगर निगम के कर्मियों को बाजार तोड़ने में लगा रखा है। कूड़े का निस्तारण एवं नालियो की सफाई पर उनका बिल्कुल ध्यान नहीं है। शहर व आबादी से बाहर किसी क्षेत्र में शीघ्र ट्रंचिंग ग्राउंड की स्थापना होनी ही चाहिए’