नशेड़ी ट्रक चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर
सिडकुल में ट्रक चालक की संदिग्ध हालातों में मौत
रुद्रपुर,6 अगस्त। आज प्रातः रोडवेज व सिंचाई विभाग के मध्य बिलासपुर की ओर जा रहे नशेड़ी ट्रक चालक ने मार्ग किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मा रकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान वहां खड़े कुछ लोगों को चोटें भी आ गयीं जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और नशेड़ी चालक व हेल्पर को अपनी हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार कैराना शामली निवासी ट्रक संख्या एचआर 58ए/9373 का चालक मो- शादाब पुत्र मो- इरशाद नशे की हालत में ट्रक चलाता हुआ लालकुआं से सामान लेकर हिमाचल की ओर जा रहा था। वाहन में सवार हेल्पर यहीं का निवासी मुकेश भी नशे की हालत में था। जब ट्रक रोडवेज से कुछ आगे फल मार्केट के समीप पहुंचा तो शादाब वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक मार्ग किनारे खड़ी आल्टो कारसंख्या यूके-07एजी/0884 से जा भिड़ा जिसका स्वामी इंदिरा कालोनी गली नं- 2 निवासी चन्द्र प्रकाशपुत्र शंकरलाल सक्सेना समीप ही स्थित अपनी बैल्ट व चश्मे की दुकान खोलने के लिए आया था। ट्रक की टक्कर से रम्पुरा निवासी ब्रजपाल पुत्र कालीचरन की पास ही खड़ी मोटरसाइकिल संख्या यूके-04क्यू/ 8091 व एक अन्य वाहन संख्या यूके- 06।आर/0035 भी क्षतिग्रस्त हो गये जबकि वहां सामान खरीदने आया रविन्द्रनगर निवासी सुमित पुत्र अवध व एक अन्य महिला चोटिल हो गये। दोनों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। आसपास खड़े लोगों ने ट्रक चालक शादाब व हेल्पर को ट्रक के बाहर खींच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर आ पहुंचे और नशे की हालत में ट्रक चालक शादाब व मुकेश को हिरासत में ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक किसी भी वाहन स्वामी द्वारा तहरीर नहीं दी गयी थी।
सिडकुल में ट्रक चालक की संदिग्ध हालातों में मौत
रुद्रपुर।सिडकुल क्षेत्र में ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थ्तिियों में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास खड़े लोगों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार भुड़िया फार्म बंगाली कालोनी निवासी भूपराम पिछले काफी समय से ट्रक संख्या एचआर 55एच/5315 पर चालक पद पर काम कर रहा था और सिडकुल से दिल्ली माल लाता व ले जाता था। बताया जाता है कि गत दिवस वह दिल्ली से माल लाया था और सिडकुल स्थित ट्रांसपोर्ट पर माल उतारने के पश्चात वह ट्रक सहित खाना खाने चला गया। आज प्रातः जब वह ट्रांसपोर्ट पर वापस नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। इस दौरान सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री के समीप ट्रक चालक भूपराम को मृत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी पुलिसकर्मी मौके पर आ गये और उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मृतक के संबंध में आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भूपराम की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।