फर्जीवाड़े का खुलासा, एक शातिर गिरफ्तार
रुद्रपुर,5 अगस्त। फर्जी कागजात बनाकर बैंको से धोखाधड़ी करने और लोन निकालकर गाड़ियों का फाइनेंन्स कर बेचने का काम करने वाले गिरोह का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि उक्त मामले में धोखाधड़ी को लेकर पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम फुलसुंगी चन्द्रा कालोनी, ट्रांजिट कैम्प निवासी विपिन कुमार चौहान पुत्र राम सिंह चौहान को मारूति कार के साथ तीन पानी से गिरफ्रतार कर लिया। बरामद कार बैंक से धोखाधड़ी कर फाइनेन्स कराई गयी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बैंक से धोखाधड़ी कर लोन लेकर गाड़ियों को फाइनेन्स कर बेचने वाले गिरोह का मुख्य सरगना भदईपुरा निवासी अन्नू गंगवार पुत्र गेंदनलाल है। जबकि अन्य सदस्यों में नटारी चौकी बरा थाना सितारगंज व हाल प्रीत विहार निवासी आदेश पुत्र टीका राम है। पकड़े गये आरोपी की निशानदेही पर एक मारूति स्विफ्रट प्रीत विहार में आदेश के घर से बरामद की गई। पुलिस फरार आरोपियों व अन्य गाड़ियों की बरामदगी को जुट गई है। पकड़ने वाले पुलिस टीम में कोतवाल केसी भट्ट, एसएसआई जगदीश सिंह ढकरियाल, एसएसआई कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक मनोज जोशी, का- अब्दुल मलिक, का- मतलूब खान आदि थे।