दो घराें से हजारों की नकदी और तीन मोबाइल चोरी

0

रुद्रपुर,4 अगस्त। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक समाप्त होनेका नाम नहीं ले रहा। थाना पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के नाम पर संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों को पकड़कर थाने में बैठा लिया जाता है और मामूली पूछताछ कर उन्हें  छोड़ दिया जाता है लेकिन जो वास्तव में चोर हैं उन तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे औरवे बेखौफ चोरी की घटनाओं के अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों से हजारों की नकदी समेत तीन मोबाइल चोरी कर लिये। क्षेत्र में लगभग प्रतिदिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं लेकिन पुलिस मामले की जांच करना तो दूर घटना की रपट तक दर्ज नहीं कर रही। ट्रांजिटकैंप निवासी उषा देवी पत्नी अमर सिंह मौर्य ने बताया कि गतरात्रि वह रोज की तरह परिवार के साथ सोयी थी। मध्यरात्रि जब उसकी नींद खुली तो उसने घर का सामान बिखरा पाया। उसने देखा कि घर से दो मोबाइल व 5हजार की नकदी नदारद थी। उसकी पड़ोसन रितु पत्नी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि आज प्रातः जब वह सोकर उठी तो उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। उसने जब घर की खोजबीन की तो उसका मोबाइल व 1500 रूपए नकद घर से नदारद थे। दोनों महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने उनकी अपेक्षित सुनवाई न करते हुए महज आश्वासन देकर उन्हें घर वापस लौटा दिया। ऐसे कई मामले आयेदिन थाने में दिखायी देते हैं। फरियादी पुलिस को मोबाइल चोरी की घटना की तहरीर देते हैं लेकिन थाने में तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल खोने की तहरीर ही स्वीकार करते हैं। जिसको लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.