डंपर ने स्कूल के कार्यालय की दीवार तोड़ी, बाल-बाल बची बच्चों की जान
रामनगर, नैनीताल। पीरूमद्वारा क्षेत्र के बन्दोबस्ती गांव में उपखनिज से भरे डंपर ने स्कूल के कार्यालय की दीवार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। उदयपुरी में कृष्ण ज्ञान ज्योति मंदिर स्कूल है। सुबह नौ बजे स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इस बीच क्रशर से उपखनिज लेकर जा रहा डंपर अनियंत्रित हो गया और स्कूल की दीवार पर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूल के कार्यालय की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल स्टॉफ और आसपास गांव के लोग बचाव के लिए मौके पर दौड़े। इस दौरान बच्चे स्कूल में कक्षों में थे। इससे बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान जमा हुई लोगों की भीड़ ने चालक पर भी अपना गुस्सा भी निकाला। लोगों का आरोप था कि वाहन में ओवरलोड उपखनिज ले जाया जा रहा था। पुलिस को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई।