115 श्रमिकों का पीएफ हड़पा, फैक्ट्री निदेशक के खिलाफ तहरीर
सितारगंज। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में निर्देशक ने 115 कर्मचारियों की 6 माह की भविष्य निधि जमा नहीं की। इस दौरान पीएफ अधिकारियों ने इसकी विभागीय जांच कर फैक्ट्री निर्देशक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। इस दौरान सिडकुल चौकी इंचार्ज विनोद जोशी ने बताया कि कर्मचारियों, श्रमिकों का पीएफ हड़पने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। बताते चलें कि सिडकुल की ही एक और फैक्टरी में पूर्व में ठेकेदार, प्रबंधक, लेबर, कर्मचारियों की भविष्य निधि हड़प चुका है। पुलिस फ्रलीट गार्ड फैक्ट्री में हुए पीएम घोटाले में श्रमिक ठेकेदार को जेल भी भेज चुकी है। सहायक प्रबंधक मानव संसाधन विभाग, फ्रलीट गार्ड फिल्टर प्राइवेट लिमिटेड के अनिल कुमार चक्रवर्ती ने पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री के अनुबंधित ने 1 जुलाई वर्ष 2016 से 31 मई 2017 तक 275 कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया है। जिसका पता चलते ही पीएफ आयुक्त से जानकारी मांगी गई थी। जिसके बाद पता चला कि वर्ष 2016 से मई तक श्रमिकों की भविष्य निधि जमा नहीं की गई है। उन्होंने ठेकेदार पर 275 कर्मचारियों के पीएफ का 29 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्रतार कर लिया था।