दो किराना दुकानों में शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखों की क्षति

0

दो दुकानों में भड़की आग,लाखों की क्षति
रुद्रपुर,3 अगस्त। आज तड़के सब्जी मंडी स्थित दो किराना दुकानों में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़,विधायक ठुकराल के अनुज संजय ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त कर दोनों दुकान स्वामियों को ढांढस बंधाया। जानकारी के अनुसार माडल कालोनी निवासी अनुज छाबड़ा पुत्र स्व- मुंशीराम की सब्जी मंडी में दुर्गा कन्फेक्शनरी किराना स्टोर नाम से प्रतिष्ठान है जबकि उनके साथ ही आवास विकास कालोनी निवासी ब्रजभूषण ठक्कर पुत्र मथुरादास की ब्रजभूषण किराना नाम से किराना दुकान है। बताया जाता है कि आज प्रातः करीब 4बजे बारिश के दौरान सब्जी मंडी में तैनात चौकीदार ने दुर्गा कन्फेक्शनरी दुकान से धुआं निकलते देखा तो उसने इसकी सूचना तुरन्त दुकान स्वामी अनुज को दी। सूचना मिलते ही अनुज परिजनों सहित दुकान पर पहुंचा। जब शटर उठाकर देखा तो दुकान के भीतर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और साथ ही में स्थित ब्रजभूषण की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर ब्रजभूषण भी परिजनों के साथ मौके पर आ पहुंचा। इधर घटना की जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी भी आ गये और उन्होंने काफी मशक्कत के पश्चात दोनों दुकानों में लगी आग पर काबू पाया। अनुज का कहना है कि अग्निकांड की इस घटना में दुकान में रखा कन्फेक्शनरी एवं किराने का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है। वहीं टीवी, फ्रिज आदि सामान भी पूरी तरह से जल गया। उसने अग्निकांड की इस घटना में करीब 30 लाख का नुकसान होना बताया है जबकि ब्रजभूषण ने बताया कि इस घटना में दुकान में रखा करीब 8 लाख रूपए का सामान नष्ट हुआ। मामले की सूचना मिलने पर संजय ठुकराल, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान स्वामियों को ढांढस बंधाते हुए शासन से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। गौरतलब है कि दुर्गा कन्फेक्शनरी में पूर्व में चोरी की कई वारदातें भी हो चुकी हैं। दोपहर तक अग्निकाण्ड का जायजा लेने के लिए कोई बड़ाअधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। हालाकि पटवारी ने मौके पर पहुंचकर घाटना के बारे में जानकारी जुआई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.