एनएच घोटाला : एक और किसान ने पन्द्रह लाख रुपये जमा कराये

0

रुद्रपुर,2 अगस्त। एनएच 74 के निर्माण के दौरान मिलीभगत के चलते अतिरिक्त लिये गये मुआवजे को वापस सरकारी खाते में जमा कराये जाने की कड़ी में एक और काश्तकार का नाम जुड़ गया है। आज एक और काश्तकार द्वारा 15 लाख रूपए सरकारी खाते में जमा कराये गये हैं। इससे पूर्व 10 काश्तकारों द्वारा 1करोड़ 79लाख रूपए की मुआवजे की धनराशि वापस सरकारी खाते में जमा करायी जा चुकी है। एनएच 74 के निर्माण के दौरान भूमि अधिग्रहण के मामले में अधिकारी और दलालों की सांठगांठ के चलते कई काश्तकारों ने अपने वास्तविक मुआवजे से कई गुना अधिक पैसा लिया गया था। एसआईटी की जांच और शिकंजे के बाद कई काश्तकारों ने भूमि अधिग्रहण के नाम पर लिये गये अधिक मुआवजे को सरकारी खाते में जमा कराना शुरू कर दिया था। आज इसी क्रम में काशीपुर तहसील के एक काश्तकार गगनदीप कौर ने कलेक्ट्रेट स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में खुले सरकारी खाते में 15लाख रूपए जमा कराये गये हैं। इससे पूर्व 10 काश्तकार 1करोड़ 79लाख रूपए जमा करा चुके हैं। और कई काश्तकारों द्वारा लिये गये अधिक मुआवजे को किश्तों में सरकारी खाते में जमा कराये जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.