रुद्रपुर। आज तड़के मोहल्ला गोविंदनगर ट्रांजिट कैंप में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दो मोबाइल व हजारों की नकदी चोरी कर ली। मामले की सूचना देने के कई घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। गोविंदनगर निवासी सौरभ ठाकुर पुत्र महावीर सिंह ने बताया कि पिता महावीर सिंह, मां ओमवती, बड़ा भाई रामू व स्वयं गोविंदनगर में स्वयं के मकान में रहते हैं। वह तथा बड़ा भाई रामू टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। गतरात्रि परिवार के सभी लोग सोये थे मध्यरात्रि अज्ञात चोर घर के भीतर आ घुसे। उन्होंने दो मोबाइल व करीब 7हजार की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गये। सौरभ का कहना है कि प्रातः 5बजे घटना की जानकारी मिलने पर उसने तुरन्त ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। जब एक घंटे बाद भी पुलिसकर्मी घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने एएसपी देवेंद्र पिंचा को घटना से अवगत कराया जिसके बाद भी थाना पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। सौरभ का कहना है कि प्रातः 9बजे उच्चाधिकारियों के निर्देश के पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है।
दुकान में चोरों का धाावा,नकदी और सामान पार
नानकमत्ता। नगर मे चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं । अज्ञात चोरो ने दुकान मे घुसकर हजारों का समान व नकदी चोरी कर ली। व्यापारियो ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरनजीत सिंह के नेतृत्व मे थाना पहुचकर प्रार्थना पत्र सौपकर कार्रवाही की माग की है। ग्राम कल्याण पुर पचपेडा निवासी प्रकाश चन्द्र भटट पुत्र खस्सी दत्त भट्ट ने बताया कि पचपेडा मे भटट ऐजन्सी के नाम से कोल्ड डिक की दुकान सचालित करता हू। रोज की तरह दुकान बंद कर गया था। आज सुबह दुकान खोली तो दुकान से टीवी, ऐलईडी जिसकी कीमत 40हजार, गल्ले में रखी 60हजार की नकदी दुकान मे रखा समान चोरी कर ले गये। पुलिस की हीलाहवाली ने चोरो के हौसले बुलंद है। व्यपारियो ने थाना परिसर मे पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र सौपकर अज्ञात चोर के खिलाफ कारवाही की मांग की है।