गदरपुर में होगा केंद्रीकृत रसोई का निर्माण,शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ
गदरपुर, 2 अगस्त। अक्षय पात्र फाउंडेशन ने कांसेंट्रिक्स के साथ मिलकर गदरपुर में केंद्रीकृत रसोई की इमारत की भूमि पूजा की। मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने केंद्रीकृत रसोई के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रसोई का शुभारम्भ किया। इस रसोईघर से गदरपुर एवं आसपास के विद्यालयों के लगभग 25 हजार बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदान किया जायेगा। दीप प्रज्वलन के उपरांत राजकीय बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि उत्तराखंड में गरीब से गरीब बच्चा भी शिक्षा के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना शिक्षा को हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस योजना को सुदृढ करना चाहते है, इसके अक्षय पात्र के साथ साझेदारी करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए लागू की जा रही योजनाओं की भी बखान किया। श्री पांडे ने कहा कि हमारे बच्चों के लिए साफ एवं पौष्टिक भोजन सुनिश्चित कराना पहला प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि अक्षय पात्र के साथ साझेदारी से हमें राज्य के बच्चों को पोषण युक्त भोजन प्रदान करें और यह भी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में संचालित हो रहे राजकीय विद्यालयों में कोई भी बच्चा भूखा न रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है, और हम अपने बच्चों में अपना भगवान देखते हैं। इन्हें बेहतर शिक्षा देकर इनके भविष्य को उज्जवल बनाना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात के लिए समर्पित है कि हमारे बच्चे शिक्षा पूरी करें और पूर्ण रूप से पोषित हो। उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम को सराहनीय बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अक्षय पात्र फाउंडेशन के अध्यक्ष सुव्यक्ता नरसिम्हा दास ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर बच्चों की सेवा करने में अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम शिक्षा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि बच्चे स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और उनकी शिक्षा आगे बढ़ाने के लिए सरकारी विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का उचित उपयोग करें। उन्होंने बताया कि अक्षय पात्र के रसोईघर आईएसओ द्वारा प्रमाणित है। गदरपुर स्थित अर्द्व-स्वचालित रसोई में एक रोटी बनाने की मशीन होगी, जो 1 घंटे में 20 हजार रोटियां बनाएगी। यहां बड़ी कढ़ाईयों होगी जिसमें 1 दिन में 3700 लीटर दाल और चावल बन पाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर उधम सिंहनगर में तीन और रसोई घर होंगे, जो कि जिले के मैदानी इलाकों के सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड में कुल 9 आधुनिक रसोईघरों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जो कि 4 जिलों देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार एवं नैनीताल में संचालित किए जाएंगे। कार्यक्रम को विधायक राजकुमार ठुकराल, सौरभ बहुगुणा, पुष्कर सिंह धामी एवं आदेश चौहान सहित तमाम वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सोनिया रघुवंशी एवं संतोष गुप्ता एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला, डीआईजी पूरन सिंह रावत, जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल, एसएसपी डा- सदानंद दाते, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पांडे, जिला सूचना अधिकारीख् उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश, तहसीलदार जगन्नाथ प्रसाद गौड़, अक्षय पात्र फाउंडेशन के डायरेक्टर भरतर्षभ दास, देवकीनंदन दास, देवाशीष चक्रवर्ती, राजेश गुम्बर मिन्नी, अतुल पांडे, जय किशन अरोरा, अंजू भुडडी, पंकज सेतिया, मनीष फुटेला, तिलकराज गंभीर, अभिषेक गुंबर, हरिचंद्र बेहड, अनादिरंजन मंडल, हिमांशु सरकार, विकास शर्मा, तरुण दुबे, अमृत सिंह सैनी, सोबन सिंह कोरंगा, मोहन सिंह पानू, अभिषेक वर्मा, सीमा चौधरी, निशा चौहान, सीमा सरकार, कुलवीरी चौधरी, कविता गुप्ता, दीपा देवी, लक्ष्मी चौहान, राजबाला चौहान, रविंद्र वीर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट, विकास शर्मा, अमरजीत बजाज, नरेश शर्मा, दीपक मंडल, राकेश गुम्बर, राकेश भुडडी, तरूण दत्ता, डा- शकील अहमद, अमर बहादुर, सचिन गुप्ता, रिन्कू शर्मा, सुरजीत सिंह सोनू, संजीव भटेजा, सतीश चुघ, डा- कुलदीप रघुवंशी, रवि सरकार, गौरव रल्हन, लाखन सिंह, मनोहर प्रकाश, विजेंदर सिंह सक्सेना, रविंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, इब्ने अली, शाहनूर अली, नरेश हुड़िया, नारायण शाह, सुबोध कुमार शर्मा, मदन कालड़ा, राजकुमार गुप्ता, डा- अशोक वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार एवं दीपक तागरा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।