स्कूल पर गिरी हाईटेंशन लाईन,बड़ा हादसा टला
लालपुर। आज प्रातः ग्राम रामेश्वरपुर से होकर गुजर रही 11000 वोल्ट की विद्युत तार अचानक तेज धमाके के साथ ग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पर आ गिरी। घटना के दौरान विद्यालय में सौ से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। सभी बच्चे सकुशल बच गये। जहां एक गंभीर हादसा होने से टल गया वहीं ग्राम के इकबाल कालोनी में लोगों के लाखों रूपये कीमत के विद्युत उपकरण फुंक गये। जानकारी के अनुसार आज प्रातः ग्राम रामेश्वरपुर से होकर गुजर रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार तेज धमाके के साथ टूट कर नीचे आ गिरी। जहां समीप ही सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। शिक्षकों ने किसी तरह बच्चों को सुरक्षित विद्यालय से बाहर निकाला और गंभीर हादसा होने से बचा लिया। जबकि इकबाल कालोनी के दर्जनों परिवारों के घरों में लगे लाखों रूपये कीमत के विद्युत उपकरण फुंक गये। घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गहरा रोष व्याप्त हो गया। जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर आ पहुंचे। उधर ग्राम प्रधान जसवीर कौर ने बताया कि ग्राम में आबादी से होकर गुजर रही 11000 वोल्ट की जर्जर विद्युत तार को अन्यत्र लगाये जाने के साथ ही सम्पूण गांव में जर्जर विद्युत लाईनों को बदलने के लिये उन्होंने 19 अगस्त 2017 को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला द्वारा गांव में शिविर लगाया गय श था। जिसमें उन्होंने पुनः इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा कई बार वह विभागीय अधिकारियों को आगाह कर चुकी हैं। लेकिन जर्जर तारों को नहीं बदला गया है। जिसके परिणास्वरूप उच्च शक्ति के विद्युत तार आज गिर गई और भविष्य में अन्य तारों के भी टूटने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े हादसे के लिये विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे।