मुख्य बाजार की तमाम गलियों में नहीं बची निकलने की जगह
रूद्रपुर। पिछले कई माह से नगर निगम की टीम शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब कोई भी इसका विरोध करने की स्थिति में नहीं है। कई दिनों तक नगर निगम की टीम ने जेसीबी के जरिये मुख्य बाजार से लेकर गलियों में अतिक्रमण ध्वस्त किया। उसके बाद जब शहरवासियों को यह आभास हो गया कि अब अतिक्रमण तोड़ने में ही भलाई है तो उसके बाद से तो मानो गांधीपार्क से लेकर आरआर क्वार्टर तक हर गली में अतिक्रमण तोड़ने का अभियान भवन स्वामियों ने स्वयं शुरू कर दिया। पिछले कई दिनों से मुख्य बाजार की तमाम गलियों में भवनों और दुकानों में किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया जा रहा है जिसके चलते आलम यह हो गया है कि प्रत्येक गली में मलबे के ढेर लग गये हैं और गलीवासियों ने भी गलियों में अवरोधक लगा रखे हैं ताकि अतिक्रमणतोड़ने के दौरान कोई बड़ा हादसा न हो जाये। जिसके चलते अब शहर की गलियों में निकलने की जगह तक नहीं बची है। ऐसे में काशीपुर बाईपास मार्ग की स्थिति और बद से बदतर हो गयी है। जहां शहर का एकतरफा यातायात उस मार्ग से गुजर रहा है वहीं जब स्कूलों की छुट्टी हो जाती है और कई स्कूलों के बच्चों को वहां से गुजरना पड़ता है तब तो मानो वाहन और पैदल चल रहे राहगीरों को चीटियों की तरह रेंग-रेंगकर चलना पड़ रहा है। जिस मार्ग की दूरी तय करने में मात्र कुछ मिनटों का समय लगता था अब उस दूरी को तय करने में लोगों को अच्छा खासा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके चलते जगह जगह जाम और यातायात भी अवरूद्ध हो रहा है।