फर्जी दस्तावेजों से नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार
काशीपुर,2 अगस्त। फर्जी दस्तावेजों से नौकरी कर रहे सहायक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। उस पर पूर्व में थाना कुण्डा में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी। जानकारी के अनुसार ग्राम आलमपुरी थाना नौगांव सादात जिला अमरोहा निवासी वरन सिंह पुत्र चरनजीत सिंह अपना नाम व पहचान बदलकर फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीला विकास खण्ड जसपुर में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर नौकरी कर रहा था। नियुक्ति के दौरान उसके हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के फर्जी अभिलेखों को लगाये गये अभिलेखों की जिला शिक्षाधिकारी उधमसिंहनगर के आदेश पर जांच करायी गयी जिसमें उपरोक्त अभिलेखों का मिलान नहीं हो सका जिस पर सीबीसीआईडी द्वारा एसआईटी गठित कर अग्रिम जांच की गयी जिसमें सीबीसीआईडी द्वारा जांच करने पर हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के दस्तावेज फर्जी पाये गये जिसकी रिपोर्ट सीबीसीआईडी की एसआईटी द्वारा निदेशक प्राथमिक शिक्षा को दी गयी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर उपशिक्षाधिकारी जसपुर द्वारा थाना कुण्डा में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी की गिरफ्रतारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस ने कार्रवाई करतेहुए आरोपी वरन सिंह को उसके घर से गिरफ्रतार कर लिया। विवेचना के दौरान पाया गया कि आरोपी वरन सिंह ने अपना नाम छिपाकर विजेंद्र सिंह पुत्र रमेश चंद्र के नाम से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट तथा बीएससी व बीएड के फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे और सहायक शिक्षक पद पर नौकरी कर रहा था। पुलिस ने इसी आधार पर उस पर लगाये गये अभियोग में कई धाराओं की बढ़ोत्तरी कर दी है। उसके कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। पकड़ने वाली टीम में एसएचओ सुधीर कुमार, एसआई मदन सिंह बिष्ट, सीमा कोली, अवधेश कुमार, विजय डसीला, संजय कुमार शामिल थे।