हल्द्वानी। पुलिस ने गश्त के दौरान बैल को काट रहे तीन लोगाें को घेराबंदी कर दबोचा जिस पर एक मौके से फरार हो गया जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद कर लिया और पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना बनभूलपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी लाइन इंदिरानगर ठोकर से आगे एक टीनशेड में दबिश दी जहां तीन लोग एक बैल को काटने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस पर नजर पड़ते ही एक गंडासा छोड़ वहां से भाग गया। पुलिस ने मौके से बनभूलपुरा निवासी मो- अमीर पुत्र मो- रईस और सलीम पुत्र अलाउद्दीन कुरेशी को धर दबोचा जबकि मौके से शाहबुद्दीनउर्फ साबू पुत्र सलाउद्!दीन कुरेशी फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त आरोपी रात को गाय व बैल को काट बेच देते थे और हिस्सा आपस में बांट लेते थे। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत और एसआई मंगल सिंह नेगी, कां- दीवान राम, मुजफ्रफर अली, हरीकृष्ण, पंकज कुमार, हेमराज शामिल थे। मामले की विवेचना कुमकुम धानिक को सौंपी गयी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.