बेखौफ चोरों ने कोतवाली के आगे तीन दुकानों के ताले तोड़े
पुलिस को खुली चुनौती, हजारों के औजार, स्पेयर पार्ट्स, बैटरा चोरी
रूद्रपुर,1 अगस्त। शहर में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस दिन रात गश्त कर रही है लेकिन चोर इतने शातिर हैं कि उन्होंने पुलिस की नाक के नीचे तीन दुकानों के ताले तोड़ हजारों का माल उड़ा लिया। दुकान स्वामियों ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली के मुख्य द्वार के समीप तीन दुकानों से हुई चोरी ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। यह मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी सतीश कुमार पुत्र रामकिशोर की कोतवाली गेट के समीप चन्द्रसेन पुत्र भीमसेन निवासी प्रीत विहार कालोनी की दुकान चन्द्रा ट्रैक्टर के आगे सतीश बाइक सर्विस के नाम से दुकान है। गतरात्रि वह दुकान बंद कर घर चला गया। आज प्रातः उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं साथ ही उसकी दुकान के समीप ही शास्त्रीनगर गंगापुर रोड ि नवासी आनंद पुत्र मूलचंद की दुकान के भी ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलने पर वह तुरन्त दुकान पर आ पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हैं और चोरों ने दुकान में रखे पाटर््स, औजार, मीटर, आरके मीटर आदि सामान चोरी कर लिया है वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे आनंद ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से काम करने के औजार, मोटर पार्ट्स, वायर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने चन्द्रसेन की दुकान को भी नहीं बख्शा और दुकान से जेनरेटर की तारें, बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरा व अन्य सामान चोरी कर लिया साथ ही मरम्मत के लिए आयी जीप से भी सामान चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने तीनों दुकानों से करीब 1 लाख रूपए का सामान चोरी कर लिया। सतीश ने बताया कि पूर्व में भी उसकी दुकान में चोरी हुई थी जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पायी है। तीनों दुकान स्वामियों ने नगर के कई कबाड़ियों की दुकानों पर जाकर खोजबीन शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।