तमंचे और कारतूस समेत तीन बदमाश दबोचे
किच्छा,1 अगस्त। पुलिस ने टुकटुक लूट मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्रतार कर लिया। उनके कब्जे से कटी हालत में टुकटुक, एक मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुए। पुलिस हिरासत में बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उनसे पूछताछ में जुट गयी है। पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने इनाम देने की घोषणा की है। 12जून को अज्ञात बदमाशों ने इंदिरा गांधी खेल मैदान से इसलामनबर बंडिया निवासी अनवर अली से एक टुकटुक बुक कराया था और बनखंडी के समीप टुकटुक चालक से मारपीट कर टुकटुक लूट लिया था। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने आज घेराबंदी करते हुए लूट की योजना बनाते मोहल्ला हरूनगला थाना बारादरी बरेली निवासी रमेश कुमार पुत्रओमप्रकाश, भटगांव थाना बहेड़ी बरेली निवासी रवि सक्सेना पुत्र महेश सक्सेना और कगुआकला थाना बिथरी चेनपुर बरेली निवासी दिनेश कुमार पुत्र सेवा सिंह को आनंदपुर मोड़ से धर दबोचा। उनके कब्जे से एक मोटर साइकिल, 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस और दो चाकू भी बरामद किये। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उनकी निशानदेई पर हल्दूचौड़ के जंगल में गौला नदी के किनारे लूटा गया टुकटुक कटी अवस्था में बरामद किया। पुलिस के मुताबिक रमेश कुमार पर थाना बारादरी, थाना इज्जतनगर, थाना प्रेमनगर, थानाबिथरी चेनपुर, बरेली में 6 दिनेश कुमार पर ट्रांजिट कैंप में 1 व बारादरी बरेली थाने में तीन और रवि सक्सेना पर थानाशाही बरेली में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी सदानंद दाते ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मोहन पांडे, एसआई लक्ष्मण सिंह, सतपाल पटवाल, कां- सुरेश सिंह, इरशाद, शैलेंद्र सुयाल, प्रेम सिंह, देवराज, संजय धोनी, महेंद्र डंगवाल शामिल थे।