भाजपा सरकार कर रही मौलिक अधिकारों का हनन : इंदिरा

0

हल्द्वानी,1 अगस्त। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों के मौलिक अधिकारों का दमन कर रही है और उनका उत्पीड़न कर रही है जो बेहद निंदनीय है। श्रीमती हृदयेश आज पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने शिक्षक महासंघ की मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन देहरादून में संयुक्त सचिव और शिक्षा सचिव ने उनकी मांगें नहीं मांगी और धमकी भरे लहजे का प्रयोग किया जो शिक्षक संघ का उत्पीड़न है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल होने के नाते मुख्यमंत्री से शिक्षक संघ की मांगों को लेकर वार्ता की जायेगी ताकि उनकी मांगें पूरी की जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का शिक्षकाें के प्रति रवैया धमकी भरा है। सरकार उनकी मांगों को वार्ता के जरिए सुलझाए न कि शिक्षकों को धमकी देकर। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक संघ की मांगें पूरी नहीं की गयीं तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केमू और जेएनयू की हड़ताल भी जायज है। मानकों के अनुरूप किराये में वृद्धि की गयी है जो उचित है। उन्होंने कहा कि बसों का आवागमन पहाड़ों पर सुचारू हो इसके लिए उचित व्यवस्था की जाये। श्रीमती हृदयेश ने कहा कि भाजपाई देहरादून और हल्द्वानी के अ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इन स्टेडियमों का निर्माण जानी मानी कम्पनियों ने किया है और सरकार इनकी जांच करा सकती है। हल्द्वानी का स्टेडियम देश के प्रमुख स्टेडियम में से एक है। ऐसे में उस पर सवाल उठाना जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि कुमायूं मण्डल में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए आईएसबीटी का निर्माण किया जाये। उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बदले की भावना से काम कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.