विवाह समारोह में बवाल,युवक को आग में झोंका

0

रुद्रपुर,23 जुलाई। गतरात्रि ग्राम पदमापुर डिबडिबा बिलासपुर में आयोजित विवाह समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कुछ लोगाें ने युवक को आग में झोंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बचाने के प्रयास में उसका छोटा भाई भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। घटना के पश्चात मौके पर जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोगों को चोटें आ गयीं। दोनों गंभीर रूप से झुलसे भाईयों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया वहीं अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पदमापुर डिबडिबा में गतरात्रि लालमन की पुत्री का ग्राम के ही निवासी ज्वाला से विवाह था। विवाह समारोह में ग्रामीणों के अलावा दोनों पक्षों के कई मेहमान भी आये थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में तीखी नोंकझोंक शुरू हो गयी जिसके पश्चात कुछ लोगों ने ग्राम के ही निवासी 21वर्षीय नीरज पुत्र रोशनलाल को हलवाई द्वारा जलायी गयी भट्टी में धक्का दे दिया जिससे वह आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। समीप ही खड़े उसके छोटे भाई पारस ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों भाईयों के परिजनों के साथ ही अन्य लोग भी वहां आ गये। घटना के पश्चात वहां मौजूद कुछ लोगों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी। जिससे विवाह समारोह में अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोग इधर उधर भागने लगे। इस घटना में ग्राम के निवासी विकु पुत्र वेद प्रकाश व राजीव पुत्र नरेश सहित कई अन्य लोगों को चोटें आ गयीं। गंभीर रूप से झुलसे दोनों भाईयों नीरज व पारस के साथ ही विकु व राजीव को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां दोनों भाईयों को भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने नीरज की हालत चिंताजनक बतायी है जबकि घायल विकु व राजीव का प्राथमिक उपचार किया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.