उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाघ्यक्ष और उपसचिव पद को लेकर घमासान तेज
सोशल मीडिया पर खूब चढ़ा सिटी क्लब के प्रतिष्ठित चुनाव का सियासी खुमार, नेताओं ने दया आशिर्वाद
रूद्रपुर।नगर में स्थापित आलीशान सिटी क्लब भवन के राजकीय व बहुद्देशीय सामजिक आयोजनों के लिये संचालन कमेटी के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हो गये हैं। सदस्यों के चुनाव के बाद अब समित के उपाध्यक्ष,सचिव, कोषाघ्यक्ष और उपसचिव पद को लेकर घमासान तेज हो गया है। इधर समिति की नयी कायकारिणी को लेकर चार पदों के लिये उम्मीदावरों के साथ ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गये हैं। देर सायं सिटी कल्ब सभागार में चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में सभी आठ प्रमुख विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की गई। मतगणना के दौरान खुली टेबल में प्रत्याशियों के समक्ष मताें की गिनती की गई। नगर के अनेक व्यापारी वर्ग के लोग व भारी संख्या में समर्थक भी इस चुनाव का गवाह बने। चुनाव को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह से लेकर रात्रि नौ बजे तक सिटी क्लब में अपने अपने प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम की जानकारी लेने के लिये समर्थकों की भीड़ लगी रही। सियासी दलों से जुडे होने के चलते इन युवा विजेता प्रत्योशियों की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर भी अपने अपने समर्थकों उत्साह छा गया। प्रशसकों ने अपने उम्मीदवार की फोटो टैग कर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। आपके लोकप्रिय हिंदी सांध्य दैनिक उत्तरांचल दर्पण के वेब पोर्टल http://www.uttaranchaldarpan.in/ पर सबसे पहले इसकी आधिकारिक सूचना ‘लाईव अपडेट’ करते ही सैकड़ों फॉलोवर्स टूट पड़े और बधाई संदेश देने का सिलसिला शुरू हो गया। देर रात तक दस हजार से अधिक यूजर देख चुके हैं। इस चुनाव में पूरी तरह से दोनों सियासी गुटों का दबदबा कायम रहा है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी सियासी दलों से ताल्लुक रखने वाले इन आठ सदस्यों में से बराबर संख्या में चार चार सदस्यजीत हासिल करने में कामयाब रहे। कुल 13 उम्मीदवारों में से कई अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े अन्य सदस्यों को इस बार वंचित रहना पड़ा। गौर हो कि इस कमेटी के चुनाव में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं रहता।जबकि जिलाधिकारी को पदेन अध्यक्ष व एसएसपी उपाध्यक्ष के साथ ही एक जनप्रतिनिधि को पदेन सदस्य बनाया जाता है। इस संचालन समिति के कुल आठ सदस्यों में इस बार विजय हासिल करने वाले सुधांशु गाबा को सबसे अधिक 318, यमन बब्बर को 290, गौरव बेहड़ को 286, प्रदीप कुमार अग्रवाल को 255, सीए अशोक सिंघल को 226, प्रदीप बंसल को 226 गुरमीत सिंह को 217 और शिव कुमार बंसल को 206 मत प्राप्त हुए और वह निर्वाचित घोषित किये गये। सिटी क्लब के चुनाव में केवलकृष्ण अरोरा और विनीत जैन को 180-180, बल्देव राज छाबड़ा और महेंद्र गोयल को 139-139 और हरीश अरोरा को 122 मत प्राप्त हुए। क्षेत्र का हर छोटा बड़ा चुनाव अब भाजपा और कांग्रेस की नाक का सवाल बनता जा रहा है जिसकी बानगी आज समिति चुनाव में भी देखने को मिली कि जब चुनाव लड़ रहे डायरेक्टरों और उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ाने भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज समितियों में पहुंचे। दोनों ही गुट चाहते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उनके समर्थक डायरेक्टर पद परजीत हासिल करें ताकि वह समिति में अपना अपना अध्यक्ष बना सकें। बगवाड़ा मंडी में सर्माकों पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, सुशील गाबा, वीरेंद्र सिंह सामंती, अजय तिवारी, उत्तम दत्ता, तरूण दत्ता, अभिषेक शुक्ला, जसविंदर सिंह, अक्षय अरोरा, शेर बहादुर सिंह, राजेश तिवारी, अमरीक सिंह, राजकुमार, नीरज कुमार, नारायण पाठक, पप्पू रंधाावा, कुलविंदर सिंह, नंदराम प्रसाद, विकास मलिक, मोहसिन, जावेद अख्तर, विद्याराम राणा, निशांत शाही, गुड्डन सिंह सहित दोनों पक्षों के तमाम लोग मौजूद थे। दर्पण डेस्क