सिटी क्लब चुनावः सुधांशु को सर्वाधिक वोट, विनीत ने भी दिखाया जलवा
रुद्रपुर,22 जुलाई। रूद्रपुर सिटी क्लब में निदेशक के आठ पदों के लिए हुई वोटिंग के बाद देर शाम नतीजे घोषित हो गये। सात वोट निरस्त किये गये जबकि 53 लोग वोट डालने नहीं आये। निवाचित निदेशकों ने ढोल के साथ समर्थकों के साथ हर्ष जताया। गत दिवस प्रातः 9बजे चुनाव अधिकारी कैलाश अग्रवाल, गौतम कथूरिया और एसके मित्तल की देखरेख में वोटिंग शुरू हुई। सायं 4बजे तक हुई वोटिंग में कुल 443 मतदाताओं में 390 ने मत डाले। वोटों की गिनती में सात मतों को खारिज कर दिया गया। देर शाम घोषित परिणाम में सुधांशु गाबा ने सर्वाधिक 318 हासिल किये जबकि यमन बब्बर 290, गौरव बेहड़ 286, प्रदीप कुमार अग्रवाल 255, अशोक सिंघल 226, प्रदीप कुमार बंसल 226, गुरमीत सिंह 217, शिवकुमार बंसल 206 वोट पाकर निर्वाचित घोषित हुए। इसके अलावा केवल कृष्ण अरोरा को 180, विनीत जैन 180, हरीश अरोरा 122, बलदेव राज छाबड़ा और महेंद्र गोयल को 139-139 मत मिले। नतीजों को लेकर परिसर में क्लब सदस्यों की भीड़ लगी रही। अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष विनीत जैन ने नामांकन के अंतिम समय में अचानक चुनाव लड़ने का फैसला लिया। हालाकि वह विजयी नहीं हुए लेकिन पहली बार उन्होंने सिटी क्लब के चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर 180 वोट हासिल किये। अपने खेमे के प्रत्याशी की जीत घोषित होने पर समर्थक खुशी से झूमते रहे। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और विजेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया। निदेशक के चुनाव में अपने चहेते प्रत्याशियों को जिताने के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज भी सक्रिय रहे। घोषित परिणामों में भाजपा और कांग्रेस दोनों खेमे के चार-चार निदेशक निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचित निदेशकों ने स्वागत के लिए जुटे भी समर्थकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, कांग्रेस प्रदेश सचिव हिमांशु गावा, संजय ठुकराल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष राजेश बंसल, सुनील ठुकराल, सुशील गाबा, हिमांशु गाबा, सुरेश ढींगरा, बलविंदर सिंह विर्क, संजय ठुकराल ,भारत भूषण चुघ, विजय भूषण गर्ग, राजू साह,विशाल भुड्डी,मनीष छाबड़ा,डा0 प्रदीप अदलखा, जगदीश तनेजा,राजेंद्र सिधर, मोहित बतरा, पवन गावा,मोहन खेड़ा, सहित बड़ी संख्या में लोग थे।