सहकारी समिति में डायरेक्टर पदों के लिए कड़ी सुरक्षा में हुई वोटिंग

0

रुद्रपुर/गदरपुर। कड़ी सुरक्षा के बीच आज बगवाड़ा और नारायणपुर में डायरेक्टर पद के लिए चुनाव शुरू हो गया। प्रातः 8बजे से ही मतदान प्रारम्भ हो गया जो सायं 4-30बजे तक चलेगा। सहकारी समिति के इस चुनाव को लेकर भाजपाई और कांग्रेसी भी खासे सक्रिय नजर आये ताकि अधिक से अधिक संख्या में उनके डायरेक्टर जीतकर सामने आयें ताकि वह अपने गुट के डायरेक्टर को सोसायटी का चेयरमैन बना सकें। चुनाव के चलते सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये थे। हालांकि बगवाड़ा और नारायणपुर में 12 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित चुन लिये गये। पूर्वी रूद्रपुर किसान सेवा सहकारी समिति बगवाड़ा में डायरेक्टर पद के लिए ट्रांजिट कैंप से जयेंद्र सिंह, भदईपुरा से योगेश यादव, मल्सा गिरधरपुर से कृष्णलाल, मल्सी से सुखदेव सिंह, प्रीतनगर से राकेश कुमार, खेड़ा से गुरप्रीत सिंह ढिल्लो, शिमला पिस्तौर से मो- फारूख निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं नारायणपुर सहकारी समिति से महाराजपुर के अजय खुराना, सतीश ठुकराल, कनकपुर से विनोद मदान, इंदरपुर से राकेश त्रिपाठी और निर्मला तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। दोनों समितियों से 12 डायरेक्टरों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब बगवाड़ा समिति में फुलसुंगा महिला आरक्षित से कुसुम पाठक और शकुंतला देवी, बगवाड़ा महिला आरक्षित से सुखविंदर कौर, सुरेंद्र कौर, बमरौला सामान्य से अंकुर सिंह, जियाउर्रहमान और सरताज तथा संजयनगर व शिमला बहादुर सामान्य से अरूण दास और विकास बाबू आमने सामने हैं। वहीं नारायणपुर समिति से प्रतापपुर नं- 1 से विकास तिवारी और यादवेंद्र नाथ, प्रतापपुर नं- 2 से जितेंद्रनाथ तिवारी, धीरेंद्र बहादुर ओर विजेंद्र कुमार, नारायणपुर से संतोष सिंह और दीपक मिश्रा, रामेश्वरपुर से राजकुमार और अमरीक सिंह, राघवनगर से उदय भान और हरीश चंद तथाआनंदपुर से धरमराज और रंजीत प्रसाद आमने सामने हैं। आज सायं मतगणना प्रारम्भ हो जायेगी और देर सायं परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी। गदरपुर- क्षेत्र में किसान सेवा सहकारी समितियों में संचालक पद पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से आरंभ हुई। प्रातः 8 बजे से आरंभ हुई मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। कसान सेवा सहकारी समिति गदरपुर में सात निर्वाचन क्षेत्रें में चुनाव अधिकारी प्रकाश राम आर्या के दिशा निर्देशन में मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई। इस दरमियान चुनाव अधिकारी प्रकाश राम आर्य ने वार्ड नंबर-10 लखनऊ क्षेत्र का चुनाव स्थगित किए जाने का आदेश चस्पा किया, जिस पर चुनाव मैदान में संचालक पद के दावेदार अनिल कुमार के चुनाव अधिकारी प्रकाश राम आर्य से तीखी नोकझोंक हो गई और अनिल कुमार अपने समर्थकों के साथ समिति के भवन के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने चुनाव अधिकारी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की गंभीरता के चलते चुनाव अधिकारी प्रकाश राम आर्य द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने समिति गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर कर चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने की अपील की। चुनाव अधिकारी प्रकाश राम आर्य ने बताया कि उनके द्वारा उत्तराखंड सहकारी समिति नियमावली 2004 के नियम 440 के अंतर्गत आगामी दिनांक तक निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित किया गया है। वार्ड नंबर-10 लखनऊ क्षेत्र से चुनाव स्थगित होने की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक महेश सिंह बिंजौला और तहसीलदार जेपी गौड सहित अन्य अधिकारी भी समिति कार्यालय पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संचालक पद के दावेदार अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी दबाव में आकर चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर रहे हैं। जब इस संबंध में चुनाव अधिकारी प्रकाश राम आर्य से बातचीत की गई तो उन्होंने अपने निर्णय को अंतिम निर्णय बताते हुए उच्चाधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के अनुपालन में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने की बात कही। चुनाव अधिकारी प्रकाश राम आर्य के निर्णय के विरोध में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड़, सिद्वार्थ भुसरी, निपुण गगनेजा, दीपक गगनेजा एवं कमल अनेजा सहित तमाम लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई। समिति में हंगामा होने की सूचना पर अपर जिला सहकारी अधिाकारी विनोद चौधरी भी सहकारी समिति में पहुंचे, परंतु उनके द्वारा भी चुनाव अधिकारी प्रकाश राम आर्य द्वारा वार्ड नंबर-10 लखनऊ क्षेत्र से चुनाव स्थगित कराए जाने के संबंध में नियमों का हवाला देकर मामले को टालने का प्रयास किया गया। समाचार लिखे जाने तक किसान सेवा सहकारी समिति गदरपुर में वार्ड नंबर-दो अलखदेवी से सरिता रानी व अमरनाथ, वार्ड नंबर-3 तैजा-फौजा से वहीदन व बबीता रानी, वार्ड नंबर-5 से बकैनिया से राजेंद्र कुमार व सुरजीत सिंह, वार्ड नंबर-6 बराखेड़ा से तीर्थराज सीकरी व अजय कुमार फौगाट, वार्ड नंबर-7 महतोष से मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इरफान व अहमद हसन, वार्ड नंबर-8 राजपुरा से भजनलाल, राकेश कुमार व सतनाम सिंह, वार्ड नंबर-9 रामजीवनपुर से चिमनलाल एवं हरिकृष्ण खेड़ा के बीच चुनावी मुकाबला जारी था। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी मुदस्सर अहमद, समिति सचिव श्याम पाल सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड, सुरेंद्र चावला, धर्मचंद खेडा, शराफत अली मंसूरी, टेक चंद कंबोज, टीकम खेड़ा, हरीचंद कंबोज, विनोद भुसरी, विजय भुडडी, इंद्रपाल सिंह संधू, श्यामलाल सुखीजा, अजय खेड़ा, अतुल पांडेय, लेखराज तनेजा, राजेश गुम्बर, अशोक हुुड़िया, सुरेश कंबोज, राजकुमार सीकरी, राकेश कंबोज, सिद्वार्थ भुसरी, मौहम्मद आलम, राजकुमार बेहड, बड़े चौधरी, शराफत अली, विनोद चुघ, राजीव शर्मा एवं जगजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.