कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन, अधिकारियों पर सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का आरोप
रूद्रपुर। सितारगंज पालिका परिसर के चेयरमैन हरीश दुबे द्वारा प्रशासन के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन के तहत आज कांग्रेसियों ने कलेक्टेªट में प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर भुगतान को लटकाया जा रहा हैं जो काम हो चुके हैं उनके भी भुगतान नहीं हो पाये हैं जिसके चलते शहर का विकास थम गया है। पालिका अध्यक्ष दुबे ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं लागू की जा रही है उसे जिला स्तर के अधिकारी राजनीतिक दबाव में आकर जनता तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। जांच की आड़ में राजनीतिक दबाव में काम किया जा रहा हैं। विकास कार्यों को रोकने की मंशा से तरह तरह की जांच के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उनका भी भुगतान को रोक दिया गया है। कांग्रेसियों ने रोके गये भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग की। धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्राी तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक नारायण पाल, लक्ष्मण राणा, रहमत, दीपक रावत, सुधीर श्रीवास्तव, अंकित आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।