कनार्टक विधाान परिषद में भारी हंगामा,कांग्रेस-भाजपा विधायकों के बीच जमकर जबरदस्त धक्का मुक्की

0

बेंगलुरु( दर्पण ब्यूरो)। कर्नाटक विधान परिषद में मंगलवार को सत्ता और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस चेयरमैन का विरोध कर रही थी और हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से खींच कर हटा दिया। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई। कर्नाटक विधान परिषद में आज 1 दिन का विशेष सत्रा शुरू बुलाया गया था, लेकिन सत्रा शुरू होने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों के बीच जबरदस्त धक्का मुक्की हो गई। बीजेपीने विधानपरिषद के चेयरमैन प्रताप चंद्र शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए गर्वनर के निर्देश पर सत्रा बुलाया था। विधान परिषद में बीजेपी के पास संख्या बल कम है, ऐसे में जेडीएस के समर्थन के साथ मिलकर कांग्रेस के काउंसिल चेयरमैन को हटाने का प्लान तैयार किया था। परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था, इसीलिए सत्रा शुरू होने से पहले बीजेपी और जेडीएस ने मांग रखी कि चेयरमैन की कुर्सी पर मौजूदा अध्यक्ष नहीं बैठेंगे और उनकी जगह डिप्टी चेयरमैन और जेडीएस के एमएलसी भौजे गौड़ा को कुर्सी पर बैठने को कहा गया। इससे कांग्रेस के सदस्य नाराज हो गए और भारी हंगामे के बीच जबरन डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से खींचकर हटा दिया।इसके बाद डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटाए जाने से नाराज बीजेपी और जेडीएस सदस्यों की कांग्रेस विधायकों के साथ जबरदस्त बहस और धक्कामुक्की हो गई। इसके बाद जब चेयरमैन प्रताप चंद्र शेट्टी को उपमुख्यमंत्राी अश्वथ नारायण सहित कई बीजेपी सदस्यों ने कुर्सी तक जाने से रोका। मार्शल्स ने बल प्रयोग कर सदस्यों को हटाया और चेयरमैन को उनकी कुर्सी तक पहुंचाया। इसके बाद चेयरमैन ने विधान परिषद की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद बीजेपी के सदस्य भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी और हाथापाई हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.