मुख्यमंत्री ने किया रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारंभ

0

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैरवान गांव में रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत 2-50 लाऽ पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत केरवान गांव से की गई। रिस्पना नदी से लगे मोथरोवाला में अभियान का समापन होगा। इस अभियान को देहरादून के सभी शिक्षण संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, विभिन्न संस्थानों के साथ ही आम जन सहभागिता के द्वारा संचालित किया जा रहा है। रिस्पना नदी को ऋषिपर्णा के स्वरूप में पुनर्जीवित करने के अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी से मिल रहे सहयोग पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि बरसात में भी बच्चे, युवा व सभी लोग जिस उत्साह से भाग ले रहे हैं। इससे पूरा विश्वास है कि हम नदियों के पुनर्जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहाकि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता हैं प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.