सिटी क्लबःडीएम और एसएसपी का वोट होगा अहम

डीएम और एसएसपी ने नहीं की वोटिंग तो बेहड़ गुट की जीत तय, डायरेक्टरों में 4 भाजपा और 4 कांग्रेसी खेमे के

0

रुद्रपुर। रूद्रपुर सिटी क्लब के डायरेक्टर ऑफ बोर्ड के लिये 8 डायरेक्टरों का निर्वाचन हो चुका है। डायरेक्टर के आठ पदों के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे और कल देर सायं आये परिणाम में आठ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। डायरेक्टर ऑफ बोर्ड के लिये निर्वाचित चार डायरेक्टर भाजपा समर्थित और चार डायरेक्टर को कांग्रेस समर्थित माना जा रहा है। इन आठ डायरेक्टर के अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में जिलाधिकारी पदेन अध्यक्ष,एसएसपी पदेन उपाध्यक्ष और तिलक राजबेहड़ सदस्य है। इन सभी डायरेक्टरों और पदाधिकारियों द्वारा उपाध्यक्ष,सचिव, कोषाघ्यक्ष और उपसचिव के पदाधिकारियों का चुनाव करना है। ऐसे में पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष एसएसपी व तिलकराज बेहड़ को भी अपना मत देने का अधिकार है और उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष और उपसचिव के पदाधिकारियों को चुनने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। माना जा रहा है कि जीते हुए प्रदीप बंसल, सीए अशोक सिंघल, गुरमीत सिंह और यमन बब्बर भाजपा तथा सुधांशु गाबा, गौरव बेहड़, प्रदीप अग्रवाल और शिव कुमार बंसल कांग्रेस गुट के हैं। लेकिन जिस प्रकार गाबा परिवार के सुधांशु गाबा शुरू से ही राजनीति से दूर रहे हैं,हालांकि उनके दादा हंसराज गाबा, पिता लेखराज गाबा, माता रीता गाबा और बड़े भाई हिमांशु गाबा हमेशा से ही कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं। लेकिन सुधांशु गाबा कभी सक्रिय राजनीति में नही आये और समावसेवक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। श्री गाबा और उनका परिवार सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भाग लेते रहे हैं। वर्तमान में भी वह पंजाबी सभा और रूद्रपुर सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारी हैं। ऐसे में सिटी क्लब के होने वाले पदाधिकारियों के चुनाव में सुधांशु गाबा बिना किसी राजनीति के सिटी क्लब के हित के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल कर सकते है तो परिणाम कुछ इतर हो सकते हैं। क्योकि श्री गाबा के निर्वाचित सभी सदस्यों से व्यक्तिगत सम्बंध है। यहां बता दे कि कल सिटी क्लब के चुनाव परिणामों में सुधांशु गाबा को 318, यमन बब्बर को 290, गौरव बेहड़ को 286, प्रदीप कुमार अग्रवाल को 255, सीए अशोक सिंघल को 226, प्रदीप बंसल को 226 गुरमीत सिंह को 217 और शिव कुमार बंसल को 206 मत प्राप्त हुए और वह निर्वाचित घोषित किये गये। सिटी क्लब के चुनाव में केवलकृष्ण अरोरा और विनीत जैन को 180-180, बल्देव राज छाबड़ा और महेंद्र गोयल को 139-139 और हरीश अरोरा को 122 मत प्राप्त हुए। हालांकि सिटी क्लब का चुनाव गैर राजनीतिक माना जा रहा था लेकिन अंदरखाने भाजपा और कांग्रेस के लोग भी खासे सक्रिय नजर आये। 23जुलाई यानि कल उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव होना हैं। भाजपा और कांग्रेस समर्थित दोनों गुटों में े 4-4 डायरेक्टर है। ऐसे में ऐसे में कांग्रेस समर्थित एक खेमे में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ का वोट जाना तय है। ऐसे में डीएम और एसएसपी का वोट बेहद महत्वपूर्ण हो गया है और संभवतः एक गुट चाहेंगे कि वह अपने वोट का प्रयोग करें और दूसरा पक्ष कभी नही चाहेगा कि वह अपने मत का प्रयोग करे। ऐसे में यदि डीएम और एसएसपी ने अपना वोट एक पक्ष में डाला तो उसकी जीत तय है और यदि दोनों ने अपना वोट अलग अलग पक्षों में डाला तो जिस गुट को श्री बेहड़ ने अपना वोट दिया तो उनकी जीत निश्चित हो जायेगी। ऐसे में कल सिटी क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव बेहद रोचक रहेगा और सभी की निगाहें इस पर टिकी रहेंगी कि सिटी क्लब के पदेन अध्यक्ष डीएम और पदेन उपाध्यक्ष एसएसपी अपने मत का प्रयोग करते हैं अथवा नहीं। यदि उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया तो यह चुनाव बेहद रोचक हो जायेगा और यदि उन्होंने अपने मत का प्रयोग नहीं किया तो यह निश्चित माना जायेगा कि सिटी क्लब पर इस बार कब्जा उस गुट का हो जायेगा जिस गुट को पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ अपना वोट डालेंगे। वह भी उस स्थिति में कि जब भाजपा और कांग्रेस के पक्ष में 4-4 सिटी क्लब के डायरेक्टर मौजूद रहें-

Leave A Reply

Your email address will not be published.