सांसद के रूप में भगत को देख रही जनता!

छह बार विधायक बनकर नैनीताल जनपद में सभी विधानसभाओं में जनता की कर चुके हैं सेवा

0

पंकज वार्ष्णेय ‘निर्भय’
हल्द्वानी। अगले वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सांसद प्रत्याशी के रूप में अनेक दलों के नेता स्वयं को प्रस्तुत करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और नैनीताल जनपद की कई विधानसभा क्षेत्रें से विधायक बन चुके और कालाढूंगी से वर्तमान विधायक बंशीधर भगत को लोग अपने सांसद के रूप में देख रही है। बंशीधर भगत भारतीय जनता पार्टी में भारी भरकम कद वाले नेता माने जाते हैं। इस संबंध में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि उनका सांसद बनने के बाद सर्वप्रथम कार्य तराई भावर के किसानों की सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु जमरानी बांध का निर्माण कराना तथा युवाओं व महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाना व सम्मान दिलाना रहेगा। उल्लेखनीय है कि 8 अगस्त 1950 को भीमताल के हरतोला क्षेत्र में स्व- पं- टीकाराम भगत के परिवार में जन्मे बंशीधर भगत आज 68 साल की आयु को पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने हाईस्कूल तक की शिक्षा उस समय ग्रहण की है जब हाईस्कूल को मैट्रिक पास कहा जाता है। उन्होंने बताया कि सन 1975 में जनसंघ के जमाने से राजनीतिक जीवन का शुभारंभ किया। 1989 में उन्हें नैनीताल ऊधमसिंह नगर जनपद के संयुक्त जिले का भारतीय जनता पार्टी में जिलाध्यक्ष बनाया था। इससे पूर्व वह लोहरियासाल मल्ला में ग्राम प्रधान भी रहे। श्री भगत ने बताया कि सन 1991, 1993, 1996 में उत्तर प्रदेश में वह नैनीताल विधानसभा के विधायक भी रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें 1993 व 1996 में वन, उत्तरांचल विकास एवं खाद्य व रसद राज्यमंत्री का दायित्व देकर पूरे उत्तर प्रदेश वासियों की सेवा की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने बताया कि उन्हें सन 2007 में हल्द्वानी तथा 2012 व 2017 में कालाढूंगी विधानसभा से विधायक के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। इस दौरान उत्तराखंड सरकार ने उन्हें परिवहन, गन्ना, चीनी, वन, स्वास्थ्य, पशुपालन, मत्स्य पालन व सहकारिता मंत्री बनाकर उत्तराखंड में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। श्री भगत ने बताया कि वह रामजन्म भूमि आंदोलन में सन 1991 में 23 दिन जेल की हवा भी खा चुके हैं। इस दौरान वह रामजन्म भूमि आंदोलन के जिला प्रमुख भी रहे हैं। श्री भगत जमरानी बांध को लेकर किसान संघर्ष समिति बनाकर तराई भावर क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह 40 सालों से रामलीला में भी अभिनय कर रहे हैं। वह रामलीला कमेटी ऊंचापुल के अध्यक्ष का दायित्व का निवर्हन भी कर चुके हैं। उन्होंने रामलीला में राम, लक्ष्मण, भगत, शत्रुघ्न, अंगद, परशुराम, रावण व दशरथ का अभिनय किया है। उन्होंने महिला पात्रें का अभिनय आज तक नहीं किया। वर्तमान में वह दशरथ का अभिनय कर रहे हैं। सामाजिक क्षेत्रें में भी अनेकों दायित्व का निवर्हन किया है। नव युवक मंगल दल व भारत सेवा समाज के अध्यक्ष भी रहे हैं। उनका नैनीताल व ऊधमसिंह नगर दोनों जनपदों में सभी कार्यकर्ताओं व जनता से सीधा संवाद है। श्री भगत नैनीताल जनपद की कई विधानसभा में विधायक के पद पर रहकर जनता की सेवा कर चुके हैं। वह सन 2007 में कांग्रेस की धुरंधर नेता वर्तमान नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड डा- इंदिरा हृदयेश को विधानसभा चुनाव में हराकर विधायक बने थे। उस समय उन्होंने पूरे उत्तराखंड में इतिहास बना दिया था। बहरहाल अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी 2019 में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में किसे प्रस्तुत करती है। बहरहाल श्री भगत क्षेत्र की जनता के लोकप्रिय विधायक है और यहां की जनता उन्हें अपने सांसद के रूप में देख रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.