जबरन खिलाया था जहर–युवक की हत्या में एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज

0

रुद्रपुर। मोहल्ला राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में नौ माह पूर्व हथियारों के बल पर जबरन जहर खिलाकर युवक की हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ रपट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्राम ज्यौहरा मिलक रामपुर निवासी राजपाल पुत्र सियाराम ने न्यायालय के आदेश पर ट्रांजिट कैंप थाने में दर्ज करायी रपट में कहा है कि वह मोहल्ला राजा कालोनी में अपने पुत्र विक्की सहित आया था जहां गांव के ही निवासी अशरफी लाल ने अपना भवन बनाया हे। राजपाल का कहना है कि वह अपने पुत्र के साथ अशरफी के मकान में एक कमरा लेकर किरायेदार के रूप में रहने लगा और सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करने लगा। उसका कहना है कि अशरफी की पुत्री विक्की से शादी करना चाहती थी लेकिन यह बात अशरफी को पसंद नहीं थी। इस बात को लेकर वह रंजिश रखने लगा था। राजपाल का कहना है कि गत 29अक्टूबर 2017 की रात्रि जब विक्की कमरे में सोया था इसी दौरान अशरफीलाल अपनी पत्नी रामवती, दो पुत्रें राजीव व जितेंद्र व दो पुत्रियों मीना कुमारी आरती के साथ हथियारों से लैस होकर विक्की के कमरे में आ घुसे और उस पर तमंचा व धारदार हथियार तान दिये तथा जबरन उसे जहर पिला दिया। राजपाल का कहना है कि भवन के ही एक किरायेदार ने उसे दूरभाष पर इसकी सूचना दी तथा कहा कि विक्की की हालत काफी खराब है। राजपाल ने बताया कि उसने अपने दूसरे पुत्र को तुरन्त विक्की के कमरे में जाने को कहा जहां उसे विक्की बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। उसे उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। विक्की को नगर के कई निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए ले जाया गया। हालत में सुधार न होते देख उसे उपचार के लिए एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। राजपाल का कहना है कि उसने घटना की तहरीर तुरन्त ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके पश्चात उसने डाक से एसएसपी कार्यालय को भी शिकायती पत्र प्रेषित किया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई न हीं हुई। राजपाल का कहना है कि 14जनवरी 2018 को जब वह अपनी पत्नी व पुत्र अमित के साथ राजा कालोनी आया था तो इसी दोपहर को अशरफी के दो पुत्र राजीव व जितेंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ उन्हें गोल मढ़ैया में घेर लिया और धमकी दी कि यदि उनके परिवार के खिलाफ रपट दर्ज करायी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उनका कहना था कि जिस प्रकार विक्की को जहर देकर मारा है सबको उसी तरह मार देंगे। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर राजपाल ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने अशरफी लाल, रामवती, जितेंद्र, राजीव, मीना व आरती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.