चोरी की चार बाइकों समेत दो गिरफ्तार
कालाढूंगी। थाना पुलिस व पुलिस बैलपड़ाव चौकी प्रभारी ने वाहन चेकिंग के दौरान मुऽबिर की सूचना पर चूनाऽान में चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्रतार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जूनाखान के समीप गश्त कर रही थी। इसी दौरान बैलपड़ाव की और से दो युवक आते दिऽाई दिए। पुलिस टीम ने घेराबंदीकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता रविंद्र कुमार पुत्र महेश चंद्र, निवासी बन्दरजुड़ा थाना कालाढूंगी व कमल जीत सिंह पुत्र गुरुबख्श सिंह निवासी उदयपुरी थाना कालाढुंगी बताया। जब उनसे मोटरसाइकिलों के कागजात मांगे तो वे नहीं दिखा पाये। जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह काशीपुर, रामनगर तथा रुद्रपुर से सात मोटरसाइकिल एक स्कूटी चोरी कर चुके हैं। आरोपियों ने कबूल किया कि चोरी की बाइकें उन्होंने अलग अलग शहरों में बेच दीं। पुलिस ने उनकी निशानदेई पर जंगल में छिपाकर रखी गयीं अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये वाहन चोर पहले भी जेल जा चुके हैं। उनके फरार साथियों की तलाश में एक टीम रवाना कर दी गई है। आरोपी मास्टर चाबी से बाइक चोरी करते थे। एसएसपी जन्मये जय ऽण्डूरी ने पुलिस टीम को 2500 रुपयें नकद पुरष्कार की घोषणा की है। टीम में थानाध्यक्ष नरेश चौहान, एसएसआई सुशील कुमार, एसआई हरीश बिष्ट, कां- कुशल नगरकोटी, कविन्दर सिंह, परम जीत सिंह व त्रिलोक शमिल थे।