कातिलाना हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निकाला मौन जुलूस

सीओ ने खुलासे का दिया भरोसा

0

गिरफ्रतारी को लेकर निकाला मौन जुलूस
काशीपुर। एक सप्ताह पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा पर हुए कातिलाना हमले के आरोपियों की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर आज व्यापारियों ने नगर में मौन जुलूस निकालकर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। रोषित व्यापारियों का कहना था कि घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ना तो दूर उनका सुराग तक नहीं लगा पायी है। जिससे व्यापारियों में रोष उमड़ना स्वाभाविक है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि मामले का जल्द ऽुलासा ना हुआ तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन तथा प्रशासन की होगी। इस दौरान व्यापार मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव सेतिया, आरिफ ऽान, अश्वनी छाबड़ा, धर्म वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, भारत बरेजा, गुरमीत सिंह, पंकज टंडन, मुशर्रफ हुसैन, पवन यादव, विवेक वर्मा, विजय मल्होत्र, अनु पाहवा, मुकेश बाबा, भारत बरेजा, जावेद ऽान, अंशु रस्तोगी, प्रऽर आदि दर्जनों व्यापारी शामिल थे।
सीओ ने खुलासे का दिया भरोसा
काशीपुर। कोतवाली में व्यापारियों द्वारा क्षेत्रधिकारी राजेश भट्टð को ज्ञापन सौंपने पर सीओ ने कहा कि दीपक वर्मा पर हुए जानलेवा हमले की जांच लगातार जारी है। जल्द ही इस मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा इस दौरान कोतवाल चंचल शर्मा भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.