सिटी क्लब को ऊंचाईयों पर ले जाना है मकसदः अरोरा
रूद्रपुर। सिटी क्लब चुनाव में डायरेक्टर पद पर भाग्य आजमा रहे समाजसेवी एवं व्यवयायी केवल कृष्ण अरोरा अपनी जीत को लेकर पूरीतरह आश्वस्त हैं। श्री अरोरा सिटी क्लब के पिछले चुनाव में भी विजयी हुये थे और उन्होंने अपने आठ माह के कार्यकाल में सिटी क्लब की कायाकल्प बदलने में कोई कसर नही छोड़ी और सिटी क्लब को एक नई पहचान दिलाई। उनका कहना है कि सिटी क्लब चुनाव में वह सेवाभाव के इरादे से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिटी क्लब का मात्र व्यवसायीकरण न करके इसे आम जनता के लिए भी उपयोगी बनाना उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि सिटी क्लब जिन उद्देश्यों को लेकर बनाया बनाया गया था उन उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। इसके लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। श्री अरोरा ने कहा कि सिटी क्लब में पहले की अपेक्षा कई सुधार हुये है लेकिन इसे उपयोगी बनाने के लिए अभी कई काम करना बांकी है। उन्होंने कहा कि सिटी क्लब को आधुनिक बनाकर इसे शहर की एक धरोहर के रूप में विकसित किया जाना उनका प्रयास है। उन्होंने कहा कि क्लब को बड़े शहरो की तर्ज पर विकसित करने के लिये उन्होंने पूर्व में भी प्रयास किये और इस बार भी किये जायेगे। उन्होंने कहा कि सिटी क्लब में आधाुनिक जिम और कम्यूनिटी हाल के आधुनिकी करण जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अभी कई अन्य व्यवस्थाएं जुटाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। श्री अरोरा ने कहा कि उन्होंने आठ माह के कार्यकाल में क्लब के रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल, रिसेप्शन एरिया, एक्टिविटी रूम, बाहर का लॉन, झूले आदि को नया रंग रूप दिया ।क्लब में थर्टी फर्स्ट को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रमों का भव्य आयोजन यादगार रहा। उन्होंने कहा कि यदि उन्हे पुनः सिटी क्लब में सेवा करने का अवसर मिला तो वह सभी के सहयोग से सिटी क्लब को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री अरोरा ने कल हो रहे चुनाव में अधिक से अधिक वोट की अपील की।