सिटी क्लब को बुलंदियों पर ले जाएंगेः बंसल

0

रुद्रपुर,20 जुलाई। बंसल ज्वैलर्स, रूद्रपुर सॉल्वेंट और बंसल दाल मिल परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार बंसल का शहर के हर व्यक्ति से जुड़ाव है।उनका परिवार सामाजिक व धार्मिक कार्यों से जुड़ा रहता है। उनके दादा स्व- मनोहर लाल बंसल ने श्री अग्रवाल धर्मशाला बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पिता स्व- ओमप्रकाश बंसल ने महाराजा अग्रसेन चिकित्सालय का बीड़ा उठाया था। बड़े भाई अशोक बंसल कुमायूं गढ़वाल चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष बनकर उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के हल में लगे हुए हैं। सिटी क्लब के डायरेक्टर पद के दावेदार प्रदीप कुमार बंसल श्री दूधिया बाबा कन्या छात्रवास जोकि कुष्ठ रोगियों की स्वस्थ बालिकाओं का छात्रवास है जहां 121 छात्रएं अध्ययन कर रही हैं उनके व्यवस्थापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रूद्रपुर की शान रूद्रपुर सिटी क्लब को बनाने में बड़े भाई कैलाश अग्रवाल और अशोक बंसल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। क्लब को सुचारू रूप से चलाने का जिम्मा लेते हुए प्रदीप बंसल ने पिछला चुनाव लड़ा और भारी बहुमत से जीत कर आये। लेकिन राजनैतिक प्रभाव के कारण काम करने का अवसर नहीं मिला। लेकिन उनके मन में क्लब को अच्छा बनाने के विचार हिलोरें मार रहे हैं। पुराने पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला हाईकोर्ट तक गया लेकिन जीत काम करने वालों की हुई। नयी टीम ने क्लब को नये रूप में लाने की कसम खायी और फिर सिटी क्लब के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ। क्लब में नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम किये गये जिसका 750 पारिवारिक सदस्यों ने आनंद लिया। किचन का स्वरूप बदला गया, खाना बनाने के काम आने वाले जरूरी बर्तनआदि खरीदे गये, फ्रीजर, चूल्हे को सही कराकर नये शैफ और स्टाफ को भर्ती किया। पूरे क्लब का सौंदर्यीकरण कराया गया। समय समय पर क्लब के सदस्यों के परिवारों को क्लब का भ्रमण कराया और क्लब धीरे धीरे पारिवारिक माहौल में स्थापित हो गया। आज भी क्लब में महिलाएं अपने परिजनों के साथ आती हैं। 15अगस्त को सिटी क्लब में सबसे ऊंचा झण्डा फहराया गया। प्रदीप कुमार बंसल ने बताया कि यदि इस चुनाव में उन्हें कार्य करने का मौका मिलता है तो अन्य सदस्यों के साथ वह अन्य क्लबों से सम्बद्धता, सेंट्रल एसी और कम्युनिटी हाल को एअरकूल बनाने की दिशा में काम करेंगे। क्लब में जिम बनाना उनकी महत्वपूर्ण कार्ययोजना का हिस्सा है। क्लब के नए रूप को देखते हुए 75 नये सदस्यों ने मात्र 4 माह में क्लब की सदस्यता ली जोकि रिकार्ड है। उन्होंने अपील की कि जो टीम भावना के साथ काम करे और क्लब को ऊंचाईयों तक पहुंचा दें, उनका समर्थन करें क्योंकि क्लब का मतलब एक टीमवर्क है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.