आठ माह में कराये विकास कार्य सिंघल की जीत का बनेंगे आधार

0

रूद्रपुर। सिटी क्लब के चुनाव में डायरेक्टर (सदस्य) पद पर पुनः चुनाव लड़ रहे सीए अशोक सिंघल की जीत इस बार भी पक्की मानी जा रही है। श्री सिंघल ने सिटी क्लब को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए मतदाताओं से अपना अमूल्य वोट एवं समर्थन देने की अपील की है। विदित हो कि श्री सिंघल द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर पिछले कार्यकाल के मात्र 8 माह में सिटी क्लब के लिये काफी कार्य कराये गये जिसके चलते उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। उन्हे क्लब के अधिकांश सदस्यों का समर्थन मिल रहा है। चुनाव प्रचार में जुटे सीए अशोक सिंघल ने बताया कि उन्हें सदस्यों का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सिटी क्लब चुनाव राजनीति का अखाड़ा नहीं बनना चाहिए। इसके विकास के लिए अच्छी सोच और दलगत भावना से हटकर काम करने की इच्छा होनी चाहिए। श्री सिंघल ने कहा कि वह सिटी क्लब चुनाव में सेवाभाव के मकसद से सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें सेवा का अवसर मिला तो सिटी क्लब का कायाकल्प करने के लिए पूरी ताकत लगाई जायेगी। श्री सिंघल ने कहा कि सिटी क्लब से रूद्रपुर शहर को नई पहचान मिली है। गौरतलब है कि सीए अशोक सिंघल 2016 में हुए चुनाव में सर्वाधिक मतों से विजयी हुए थे। सदस्य बनने के बाद सिटी क्लब को चमन बनाने में श्री सिंघल का भी अहम योगदान रहा। श्री सिंघल ने कहा कि उन्होंने वायदों के अनुसार काम किया और क्लब में पारिवारिक माहौल बनाने में कामयाब रहे। क्लब के रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल, रिसेप्शन एरिया, एक्टिविटी रूम, बाहर का लॉन, झूले आदि को नया रंग रूप दिया गया। क्लब में थर्टी फर्स्ट को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रमों का भव्य आयोजन यादगार रहा। साथ ही सभी के सहयोग से 70फिट से अधिक ऊंचा राष्ट्र ध्वज भी लगाया गया। श्री सिंघल ने कहा कि भविष्य में वह क्लब में एक आधुनिक जिम के अलावा क्लब में स्पा सोना ,स्टीम बाथ, जकुजी आदि सुविधाओं के साथ साथ क्लब को देश के अन्य प्रतिष्ठित क्लबों से सम्बद्धता दिलाना चाहते हैं और कम्यूनिटी हॉल का भी आधुनिकीकरण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सेवा का अवसर मिला
तो इन योजनाओं को धरातल पर उतारकर वोट रूपी कर्ज को चुकायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.