15 लाख गबन के मामले में परिवार के पांच लोग नामजद

दो किशोरियों से गैंगरेप में चार लोग नामजद

0

रुद्रपुर,20 जुलाई। बीते दिनों नगर के थोक दाल विक्रेता विजय फुटेला के प्रतिष्ठान से हुए 15 लाख के गबन के मामले में आरोपी सहित उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ कोतवाली में रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में गल्ला मंडी सुभाष कालोनी निवासी सागर ट्रेंडिंग कम्पनी के स्वामी एवं होलसेल दाल विक्रेता विजय फुटेला ने कहा कि सुभाष कालोनी निवासी मुकेश उसके प्रतिष्ठान में पिछले 15 वर्षों से मार्केटिंग का काम करता था और बाजार के दुकानदारों से उधारी की रकम लाकर जमा कराता था। फुटेला ने बताया कि पिछले दो-तीन माह से मुकेश ने सम्बन्धित दुकानदारों को फर्जी रसीदबुक से रसीद काटकर करीब 15 लाख रूपए वसूल कर उसका गबन कर लिया। जब इस बात का पता चला तो मुकेश फरार हो गया। जब उससे फोन पर इस संदर्भ में बात की तो उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया जिसकी रिकार्डिंग भी सुरक्षित है। फुटेला ने बताया कि गत 7जुलाई की रात्रि मुकेश मार्ग में जाते हुए मिला तो उससे गबन किये गये 15लाख रूपए वापस मांगे और उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने के लिए ले जाने लगे। इसी दौरान उसके परिजन मां शीला, पत्नी राधा, भाई ओम व बहन शीतल भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने गाली गलौच कर अभद्रता शुरू कर दी तथा उनके वाहनसंख्या यूके-06एई/6451 पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी। विजय फुटेला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकेश, शीला,राधा व शीतल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो किशोरियों से गैंगरेप में चार लोग नामजद
रुद्रपुर,20 जुलाई। गत दिनों ग्राम अमरपुर में दो किशोरियों को कमरे में बंधक बनाकर उनसे हुए गैंगरेप के मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ रपट दर्ज कर जांच श्ुारू कर दी है। परिजनों का कहना है कि गत 25 जून की मध्यरात्रि ग्राम के ही निवासी नानक सिंह पुत्र मंगत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह, पूरन सिंह व राणा सिंह पुत्रगण वीर सिंह एकराय होकर घर आ पहुंचे और एक कमरे में जा घुसे जहां उनकी दो नाबालिग लड़कियां सोयी हुई थीं। आरोप है कि उक्त चारों लोगों ने किशोरियों का मुंह बंद कर उनसे गलत कार्य किया। जब उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की तो दोनों का मुंह जबरन बंद कर दिया और घर से उठाकर बाहर ले जाने का प्रयास करने लगे। परिजनों ने बताया कि शोर मचाने पर नानक सिंह को मौके पर पकड़ लिया गया लेकिन अन्य साथियों ने हथियारों के बल पर उसे जबरन छुड़ा लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से दोनों किशोरियां डरी हुई हैं और कोई भी गलत कदम उठा सकती हैं। पढ़ाई के लिए वह घर से बाहर नहीं जा पा रही हैं। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने रूद्रपुर थाना पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही आरोपियों को गिरफ्रतार किया। इतना ही नहीं पीड़ित किशोरियों का मेडिकल भी नहीं कराया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.