गलत प्लेटफार्म पर पहुंची ट्रेन ,सहायक स्टेशन मास्टर निलंबित

0

लालकुआं। लऽनऊ से काठगोदाम को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन मास्टर की गलती से  गलत प्लेटफार्म पर पहुंच गई यदि  उस प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन ऽड़ी होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों ने सहायक स्टेशन मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर दिया है  और स्टेशन अधीक्षक को मामले की उच्चस्तरीय जांच  सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की प्रातः लगभग 8 बजे लऽनऊ से काठगोदाम तक जाने वाली 15043 एक्सप्रेस रेलगाड़ी जैसे ही लालकुआं स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में पहुंची तो पूरे रेलवे स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। जबकि उत्तफ़ प्लेटफॉर्म मैं बरेली से आने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी ने पहुंचना था। सौभाग्य की बात यह रही कि प्लेटफार्म नंबर 3 पर उस वत्तफ़ कोई भी रेल गाड़ी ऽड़ी नहीं थी। जिससे दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी। उत्तफ़ एक्सप्रेस रेलगाड़ी को आनन-फानन में स्टेशन प्रबंधन ने शंटिंग करा कर प्लेटफार्म नंबर 1 में पहुंचाया। इस दौरान बरेली से आने वाली यात्री रेलगाड़ी पंतनगर स्टेशन में ही ऽड़ी रही। लगभग आधा घंटा विलंब के बाद उत्तफ़ रेलगाड़ी जब काठगोदाम को रवाना हुई तो पंतनगर से पैसेंजर रेलगाड़ी को लालकुआं लाया गया। तथा पोन घंटा विलंब के बाद काशीपुर को जाने वाली रेल गाड़ी रवाना हो सकी। इस दौरान पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार ने पंतनगर और लालकुआं स्टेशन के बीच तालमेल की कमी की जांच की। तथा पूरी रिपोर्ट मंडल मुख्यालय को भेज दी। जिसके बाद वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने सहायक स्टेशन मास्टर एसके सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। और मामले की उच्चस्तरीय जांच बैठा दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.