रुद्रपुर,19 जुलाई। पीलीभीत निवासी दो भाईयों ने ट्रांजिट कैंप से किशोरी को अगवा कर दो वर्ष तक उसे अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा और उससे दुष्कर्म किया। किसी तरह किशोरी उनके चंगुल से बचकर घर लौटी और परिजनों को घटना से अवगत कराया। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। शिवनगर निवासी महिला का कहना है कि उसके पड़ोस में जोशी कालोनी पीलीभीत निवासी दो भाई विष्णु मिर्घा व विश्वजीत पुत्रगण गणेश किरायेदार के रूप में रहते थे। दो वर्ष पूर्व उसकी 15वर्षीय पुत्री को दोनों भाई बहलाफुसलाकर अगवा कर ले गये और पीलीभीत ले जाकर उसे अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रख दिया। महिला का कहना है कि जब उसने अपनी पुत्री को उनके चंगुल से लाने का प्रयास किया तो दोनों भाईयों ने पुत्री को वापस भेजने के बजाय जहर देकर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिससे भयभीत होकर वह घर लौट आयी। महिला का कहना है कि 15मार्च 2018 को उसकी पुत्री किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर बदहवास हालत में घर लौटी और उसने पूरी घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व विष्णु व विश्वजीत ने उसे चाकू की नोंक पर नशीला पदार्थ खिलाया और जबरन उठाकर अपने साथ पीलीभीत ले गये जहां उसे अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि विष्णु ने कई बार उससे दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला का कहना है कि पुत्री के घर वापस लौटने के बाद जब वह रपट दर्ज कराने थाने जा रही थी तभी दोनों भाई घर आ पहुंचे और धमकाते हुए कहा कि यदि मामले की रपट दर्ज करायी तो बेटी को पुनः अगवा कर ले जायेंगे और उसकी लाश भी नहीं मिल पायेगी। महिला का कहना है कि 16अप्रैल को दोनों भाई पुनः यहां आ पहुंचे और पुत्री को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे जिसका कड़ा विरोध किया गया। दोनों भाई धमकी देकर वहां से चले गये। महिला ने बताया कि उसने मामले की शिकायत तुरन्त ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके पश्चात पुनः डाक से शिकायती पत्र भेजा तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने बताया कि 1मई को डाक द्वारा एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी। कोई कार्रवाई न होने पर उसे न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होना पड़ा। न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने विष्णु व विश्वजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सामने आई पुलिस की असंवेदनशीलता
रूद्रपुर। रेप की शिकार हुई किशोरी की मां द्वारा जब किशोरी के घर वापस लौटने के पश्चात जब ट्रांजिटकैंप थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर सौंपने पहुंची। यदि पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्रतार किया होता तो संभवतः आरोपी पुनः किशोरी को अगवा करने की हिम्मत नहीं कर पाते। लेकिन थाना पुलिस की असंवेदनशीलता ऐसे कई मामलों में सामने आ चुकी है। पीड़ित महिलाएं निरन्तर थाने के चक्कर काटती रहती हैं जहां उन्हें न्याय नहीं मिलता। जिस पर पुलिस के वरिष्ठ आलाधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।
किशोरी को अगवा कर ले जा रहा युवक दबोचा
रुद्रपुर। किशोरी को अगवा कर ले जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा और मामले की सूचना किशोरी के परिजनों को दे दी। उसके परिजन किच्छा में रहते हैं जिन्होंने लड़की के लापता होने की सूचना किच्छा पुलिस को दे दी थी। जानकारी के अनुसार भिण्ड मध्य प्रदेश का एक युवक नाच गाने का काम करता है। गत दिवस उसने किच्छा की एक नाबालिग लड़की को बहलाफुसला लिया और अपने साथ मध्य प्रदेश ले जाने लगा। जैसे ही गतरात्रि वह लड़की को लेकर रूद्रपुर रोडवेज पहुंचा तो शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। जब पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दे दी है। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।