अब काटे जायेंगे बिजली व पानी के कनेक्शन
कई बिल्डिंगें खड़ी हैं जहां जेसीबी मशीन नहीं चली,व्यापारियों की हुई नोंकझोंक
रूद्रपुर। शहर में लम्बे अरसे से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। जेसीबी के जरिए नगर निगम की टीम ने शहर के दर्जनों मकानों और प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर दिया है जिस पर अब तमाम लोगों ने स्वयं अपना निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया है लेकिन अभी ऐसे कई लोग मौजूद हैं कि जिन्हेांने अपने अतिक्रमण को हाथ नहीं लगाया और जहां पर नगर निगम की टीम नहीं पहुंची। अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा का कहना है कि नगर निगम की टीम शहर की सभी गलियों का निरीक्षण करेगी और जिन लोगों ने स्वयं अतिक्रमण ध्वस्त करना शुरू नहीं किया है अब उनके मकानों, दुकानों का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा। नगर निगम व पुलिस प्रशासन की टीम आज लावलश्कर के साथ अतिक्रमण ध्वस्त करने वीर हकीकतराय मार्ग पहुंची जहां से निगम की टीम ने मध्य की एक बिल्डिंग को जेसीबी के जरिए ध्वस्त करना शरू कर दिया। जिस पर वहां कई व्यापारी पहुंच गये। उनका कहना था कि इस मार्ग के प्रथम और अन्तिम छोर पर ऐसी कई बिल्डिंगें खड़ी हैं जहां जेसीबी मशीन नहीं चली लेकिन जिन बिल्डिंगों को स्वयं तोड़ा जा रहा है वहीं उन पर जेसीबी चलायी जा रही है जो एकतरफा कार्रवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम गली के मुहाने से अपना अभियान प्रारमभ करे और उसे अन्त तक पहुंचाये। जिस पर अधिशासी अभियंता शर्मा ने कार्रवाई रोकने के आदेश दे दिये। जेसीबी रूकने के बाद व्यापारी स्वयं अपना अतिक्रमण तोड़ने में लग गये।